'हम भारत के साथ, आतंकवाद के खिलाफ': शशि थरूर से मुलाकात के बाद बोले गुयाना के उपराष्ट्रपति, देखें वीडियो
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'टीम इंडिया' दुनियाभर में पाकिस्तान को बेनकाब कर रही है। भारतीय सांसदों की टीम अलग-अलग देशों में PAK में पल रहे आतंक का सच उजागर कर रही है। जानिए किसने-कहां, किससे की मुलाकात और क्या कहा।
Operation Sindoor: पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच दुनिया के सामने उजागर करने और 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए भारतीय सांसदों की टीम विदेश दौरे पर है। PM नरेंद्र मोदी की 'टीम इंडिया' अलग-अलग देशों में पहुंच गई है। भारतीय सांसद विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर की टीम अमेरिका के बाद गुयाना पहुंची। भाजपा सांसद वैजयंत पांड्या का प्रतिनिधिमंडल कुवैत पहुंचा है।
'आतंक को अंजाम वालों को कटघरे में लाया चाहिए'
शशि थरूर के शिष्टमंडल ने गुयाना के उप राष्ट्रपति भारत जगदेव से मुलाकात की। जॉर्जटाउन पहुंचने पर थरूर के शिष्टमंडल का जोरदार स्वागत हुआ। उपराष्ट्रपति भरत जगदेव ने कहा-यह एक शानदार यात्रा थी। मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गुयाना पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है। हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
हम भारत की कंपनियों से निवेश का स्वागत करते हैं
शशि थरूर की टीम ने गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर मार्क एंथनी से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर मार्क एंथनी फिलिप्स (सेवानिवृत्त) ने कहा, "हम भारत की कंपनियों से निवेश का स्वागत करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में सहयोग बढ़ा है और यह बढ़ता रहेगा...हम भारत के सांसदों के दौरे का स्वागत करते हैं। ब्रिगेडियर मार्क एंथनी फिलिप्स ने कहा-गुयाना आतंकवाद के किसी भी कृत्य की निंदा करता है। हमारा मानना है कि प्रत्येक राष्ट्र और लोगों को अपने देश में शांतिपूर्वक रहने का अधिकार है। हम कानून के शासन के पालन में विश्वास करते हैं।
गुयाना भारत के पक्ष में बोलता है
गुयाना के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा-मैं प्रधानमंत्री द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं। हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की। शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा-गुयाना और भारत के बीच बहुत लंबे और बहुत महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंध हैं। गुयाना भारत के पक्ष में बोलता है। गुयाना ने हर तरह से भारत का समर्थन किया है। जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, तो गुयाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सभी ने इसकी निंदा की और वे भारत की जवाबी कार्रवाई के समर्थन में भी खड़े हुए।
बैजयंत पांडा की टीम कुवैत तो रविशंकर फ्रांस में हैं
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए अपने दूसरे गंतव्य कुवैत पहुंचा। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पेरिस फ्रांस पहुंचा है। यह प्रतिनिधिमंडल इटली, डेनमार्क, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम और जर्मनी का दौरा कर रहा है।