Operation Sindoor: सेटेलाइज इमेज ने खोली पाकिस्तानी दावों की पोल; नूर खान एयरबेस और जैकबाबाद एयरबेस को भारी नुकसान
Operation Sindoor: पाकिस्तान इस बात से लगातार इनकार कर रहा है कि भारत ने उसके सैन्य प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर सटीक हमले किए हैं, लेकिन उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों ने उसके खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी। चीनी कंपनी मिजाजविजन से प्राप्त सैटेलाइट इमेज ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हुए नुकसान को दिखाया है।
रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक हवाई पट्टी है। सैटेलाइट इमेज में इसके ध्वस्त बुनियादी ढांचे और ग्राउंडेड सपोर्ट व्हीकल को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।
पाक एयर डिफेंस सिस्टम की खामियां उजागर
नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के काफी करीब है। भारत द्वारा यहां की गई एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। इस हमले ने न सिर्फ पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की खामियों, बल्कि एयर स्ट्राइक से बचाव करने में उसकी अक्षमता को भी उजागर किया है।
पाक को रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी एयरबेसों पर लक्षित हमले कर भारी क्षति पहुंचाई है। इससे पाकिस्तान वहां से हमले करने में असमर्थ हो गया। उसकी रक्षा प्रतिष्ठानों को रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका लगा है।
जैकबाबाद एयरबेस में हैंगर तबाह
भारतीय सेना ने जैकबाबाद एयरबेस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भारतीय कंपनी (कावास्पेस) ने इसकी सैटेलाइट इमेज जारी की है। इन तस्वीरों के मुताबिक, जैकबाबाद एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है। एटीसी बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।
भोलारी एयरबेस को भी नुकसान
कावास्पेस ने अलग-अलग तस्वीरें जारी कर पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर नुकसान को भी दिखाया गया है। तस्वीर के अनुसार, यहां एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा है। इसमें मलबा और संरचनात्मक क्षति स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। पाकिस्तानी एयरबेस पर तबाही की यह सैटेलाइट तस्वीरें एक एक्स यूजर ने शेयर की हैं।
पाकिस्तान की हवाई क्षमताएं ध्वस्त
इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया है। इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने को मजबूर कर दिया।
विनाशकारी साबित हो सकती आक्रामक कार्रवाई
पाकिस्तान के एयरबेस की बर्बादी ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत के खिलाफ उकसावे या आक्रामकता की कोई भी कार्रवाई उसके लिए विनाशकारी साबित हो सकती है। भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि आगे ऐसे हमले हुए फिर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।