प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत किया

Qatar Emir and PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (17 फरवरी) शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को रिसीव किया।

Updated On 2025-02-17 21:26:00 IST
Qatar Emir Sheikh and PM Modi

Qatar Emir and PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (17 फरवरी) शाम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को रिसीव किया। इस दौरान पीएम मोदी और अमीर शेख एक-दूसरे का हाथ थामे और गले मिले। 

प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे अमीर शेख
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। 18 फरवरी को उनके विभिन्न कार्यक्रम तय हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अल-थानी उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत पहुंचे हैं। इसमें उनके मंत्री, अधिकारी और कुछ उद्योपति भी शामिल हैं। 

मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध 
अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। इसके बाद वह भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करेंगे। अमीर के स्वागत में 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। 

Similar News