karnataka News: बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर भड़के लोग, दुकानदार की कर दी पिटाई, Video Viral

karnataka News:  बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार की लोगों के पिटाई कर दी। यह घटना रविवार सिद्दन्ना लेआउट इलाके की है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

Updated On 2024-03-18 13:33:00 IST
बेंगलुरु में संगीत बजाने पर एक दुकानदार की लोगों के पिटाई कर दी।

karnataka News:  बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार की लोगों के पिटाई कर दी। यह घटना रविवार सिद्दन्ना लेआउट इलाके की है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

बेंगलुरु में रविवार को हुई एक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दुकानदार अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था। इतने में कुछ मुस्लिम युवक आए। दुकानदार से सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। हालांकि इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है।

कई लोगों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार जब दुकानदार संगीत बजा रहा था उसी दौरान अजान भी चालू होने वाला था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान में एक-एक करके कई लोग अंदर आए। जल्द ही एक बहस शुरू हो जाती है, जिसके बाद एक व्यक्ति को दुकानदार का कॉलर पकड़ते हुए देखा जाता है। इसी दौरान दूसरा आदमी भी दुकानदार को मारता है। जिसके बाद वह दुकान से बाहर निकल जाता है। इतने में लड़ाई बढ़ जाती है, लोग बारी-बारी से दुकानदार की पिटाई करने लगते हैं और उसे पैर से भी मारते हैं।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मारपीट के बाद लोग चले जाते हैं तब खून से लतपत दुकानदार दुकान पर लौटता है। इसकी सूचना पुलिस को देता है और गेट पुलिस सीमा में एक शिकायत दर्ज कराता है। दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनकी पहचान सुलेमान, शाहनवाज, रोहित, ज्ञानीश और तरुणा के रूप में हुई है।

तीन लोगों को किया गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि यह घटना रविवार की है, जिसका वीडियो सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना में करीब 5 लोगों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम पूछताछ कर रहे हैं। दुकानदार पर हमला करने वाले समूह में हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल थे।

Similar News