पहलगाम हमल: पीएम मोदी से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (3 मई) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।
Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (3 मई) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे। यह दोनों नेताओं की हमले के बाद पहली मुलाकात थी।
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री आवास पर लगभग 30 मिनट तक चली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। हालांकि कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने पर जोर दिया।
Delhi | CM of Jammu and Kashmir, Omar Abdullah, met PM Narendra Modi: PMO pic.twitter.com/kQ5VBdE7t0
— ANI (@ANI) May 3, 2025
पर्यटकों से मिले फारूक अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पहलगाम का दौरा कर पर्यटकों से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इसके खिलाफ राष्ट्रीय एकता की अपील की।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "घड़ा भर गया है। अब आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर ने कभी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया और न ही कभी करेगा।
#WATCH | Pahalgam, J&K | On Congress MP and former Punjab CM Charanjit Singh Channi's statement on surgical strike, NC Chief Farooq Abdullah says, "This is not a time to say such things. If we say such things, it will strengthen the neighbour..."
— ANI (@ANI) May 3, 2025
NC Chief Farooq Abdullah says,… pic.twitter.com/I0ip7vA21o
पर्यटकों के साथ हुई मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बच्चों ने मुझसे कहा- 'अंकल, हम आपके साथ खड़े हैं।' इससे मुझे हिम्मत मिली।" उन्होंने देशभर के लोगों से कश्मीर आने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
आगामी अमरनथ यात्रा को लेकर उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा, "जिन्हें भोले बाबा पर विश्वास है, उन्हें किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। आइए, भोले बाबा का आशीर्वाद लीजिए।"