महाकुंभ मेले में फिर लगी आग: कई पंडाल जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, किसी भी तरह की जनहानि नहीं

Mahakumbh fire: प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार, 30 जनवरी को आग लग गई। हालांकि, समय रहते इस आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया। इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Updated On 2025-01-30 16:51:00 IST
Mahakumbh Fire

Mahakumbh fire: प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आग को पूरी तरह से बुझा लिया गाय है। इसमें किसी तरह की जनहानि या कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

यह घटना मेले के सेक्टर-22 में हुई। बताया जा रहा है कि आग में कई पंडाल जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। राहत की बात यह है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

19 जनवरी को भी लगी थी आग, 180 पंडाल जलकर खाक
महाकुंभ क्षेत्र में यह पहली आग की घटना नहीं है। इससे पहले 19 जनवरी को भी सेक्टर-19 में आग लगी थी, जिसमें गीता प्रेस के 180 पंडाल जलकर राख हो गए थे। उस घटना में आग गैस रिसाव के कारण लगी थी। गीता प्रेस के कैंप में चाय बनाने के दौरान छोटे गैस सिलेंडर से लीकेज हुआ, जिससे आग भड़क उठी। इस आग में दो सिलेंडर भी फट गए थे। हालांकि, इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभी तक आग के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
लगातार आग लगने की घटनाओं से महाकुंभ मेले में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में भाग ले रहे हैं, ऐसे में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
महाकुंभ प्रशासन ने आग लगने की इन घटनाओं की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Similar News