भाजपा ने चौथी सूची की जारी: तमिलनाडु के 14 उम्मीदवारों का ऐलान, पुडुचेरी की एक सीट से गृहमंत्री नमस्सिवायम लड़ेंगे चुनाव

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। तमिलनाडु की 14 सीटों पर टिकट घोषित किए हैं। पुडुचेरी की एक सीट पर नमस्सिवायम को मौका दिया है।

Updated On 2024-03-22 16:27:00 IST
BJP Candidates List 2024

BJP Candidates List 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में पुडुचेरी और तमिलनाडु से लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। भाजपा ने तमिलनाडु की 14 सीटों पर टिकट घोषित किए हैं। पुडुचेरी की एक सीट पर राज्य के गृहमंत्री नमस्सिवायम को मौका दिया है। इससे पहले तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है।​​​​​​ तेलंगाना की राज्यपाल रहीं तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है। राज्य के भाजपा प्रमुख के.अन्नामलाई को कोयंबटूर और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरि से उतारा गया है।

यह भी पढ़ें:   Chunav 2024: बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, पूर्व राज्यपाल को भी टिकट; अब तक 276 कैंडिडेट तय 

 तमिलनाडु की 14 सीटों पर इन्हें मैदान में उतारा 

लोकसभा सीट  उम्मीदवार का नाम
तेनकासी (एससी) बी जॉन पांडियन
विरुधुनगर राधिका सरथकुमार
तंजावुर एम मुरुगानंदम
करूर वीवी सेंथिलनाथन
तिरुप्पुर एपी मुरुगानंदम
पोलाची के वसंतराजन       
चिदंबरम (एससी) पी कार्थियायिनी
नागपट्टिनम एसजीएम रमेश
शिवगंगा देवनाथन यादव
मदुरै रामा श्रीनिवासन
नमक्कल केपी रामलिंगम
तिरुवन्नामलाई ए अश्वथामन      
तिरुवल्लूर पोन वी बालगणपति    
चेन्नई (उत्तर) आरसी पॉल कनगराज    

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं 
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। अब तक 23 सीटों पर टिकट घोषित हो चुके हैं। राज्य में 6 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान बाकी है। भाजपा ने पट्टाली मक्कल काची (PMK)के साथ गठबंधन किया है। पीएमके 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी बाकी सीटों पर दावा ठोकेगी। पार्टी 21 मार्च)को जारी की गई तीसरी लिस्ट में चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, थोथुक्कुड़ी से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है।

Similar News