BJP Worker's Murder: पश्चिम बंगाल में पार्टी दफ्तर के अंदर मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव, एक महिला गिरफ्तार

BJP Worker's Murder: पश्चिम बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उसने मृतक पर धारदार हथियार से हमले की बात कबूली है।

Updated On 2024-11-10 08:40:00 IST
BJP Worker Prithviraj Naskar with PM Modi

BJP Worker's Murder: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के उस्ती में बीजेपी कार्यकर्ता पृथ्वीराज नस्कर का शव शनिवार को पार्टी कार्यालय के अंदर मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर नस्कर पर धारदार हथियार से हमला करने की बात कबूली है। नस्कर जिले में बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट संभालते थे। उनके परिवार ने बताया कि वह 5 नवंबर से लापता थे और शुक्रवार रात उनका खून से लथपथ शव मिला। बीजेपी ने इस हत्याकांड के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पार्टी मृत कार्यकर्ता के परिवार के साथ खड़ी है: मजूमदार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी समर्थकों को डराने के लिए यह साजिश रची। सुकांत मजूमदार ने X पोस्ट में लिखा- ''हमारे शहीद पृथ्वीराज नस्कर के परिवार से वीडियो कॉल पर बात की। दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में टीएमसी के क्रिमिनल गैंग ने बेरहमी से नस्कर की हत्या कर दी थी। पूरी बीजेपी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है, आवश्यक वित्तीय और कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक पृथ्वीराज के हत्यारों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता। बीजेपी बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के रक्तपिपासु और दमनकारी शासन को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”

हालांकि, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने इन आरोपों का खंडन किया। उनका कहना है कि बीजेपी नस्कर की मौत के असली कारण को जानती है, लेकिन टीएमसी पर झूठे आरोप लगा रही है। घोष ने दावा किया कि नस्कर के कई लोगों से व्यक्तिगत दुश्मनी थी और उनके शरीर पर पाई गई चोटें हमलावर की दुश्मनी और घृणा का संकेत देती हैं।

वहीं, नस्कर के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने हाल ही में कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंगदी को लेकर न्याय की मांग करते हुए पोस्टर लगाए थे, जिसके चलते स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकियां दी थीं। पुलिस इस मामले में सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।

Similar News