Atul Subhash Suicide: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान जौनपुर के AI इंजीनियर ने फांसी लगाई, 24 पन्नों का सुसाइड नोट वायरल

Atul Subhash Suicide: जौनपुर के अतुल सुभाष बेंगलुरु स्थित एक निजी फर्म में सीनियर एग्जीक्यूटिव थे। उन्होंने सुसाइड से पहले कथित तौर पर 24 पेज का डेथ नोट छोड़ा है।

Updated On 2024-12-10 17:40:00 IST
Atul Subhash Suicide

Atul Subhash Suicide: कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले एक AI इंजीनियर ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष ने फंदे पर झूलने से पहले अपने पीछे 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही। इंजीनियर अतुल का सुसाइड नोट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कौन थे अतुल सुभाष?
अतुल सुभाष (34 साल) का परिवार यूपी के जौनपुर में रहता है। उनकी शादी साल 2019 में निकिता सिंघानिया के साथ हुई थी। शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उनके वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ने लगे। आए दिन झगड़े और पारिवारिक कलह (Marital Dispute) की वजह से अतुल और निकिता के बीच दूरियां इतनी बढ़ गईं कि तनावग्रस्त अतुल बेंगलुरु के मराजाथल्ली इलाके में अकेले रहने लगे थे।

मौत से पहले लिखा- 'Justice is due'
अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में लिखा- 'मेरे जीवन में झूठे आरोपों और प्रताड़ना ने सब कुछ खत्म कर दिया। मेरी अस्थियां गटर में बहा देना।' घर में उन्होंने अलमारी पर सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और अधूरे कामकाज की लिस्ट चिपकाई है। इसके अलावा एक तख्ती भी लगाई, जिस पर लिखा- "Justice is due" (न्याय अभी बाकी है)।

निकिता ने घरेलू हिंसा का केस किया  
पुलिस के मुताबिक, निकिता ने उत्तर प्रदेश में इंजीनियर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का केस दर्ज कराया था, जो अतुल की मानसिक स्थिति को और बिगाड़ने का कारण बना। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि अतुल सुभाष के पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने निकिता और ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अब सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है।

अतुल ने एनजीओ के ग्रुप में मांगी थी मदद
इंजीनियर अतुल ने अपने मानसिक स्थिति और प्रताड़ना से जुड़े बातें एक एनजीओ के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर की थीं। जहां कुछ लोगों ने उनसे संपर्क कर स्थिति को नॉर्मल करने के सुझाव भी दिए थे। लेकिन अंत में अतुल सुभाष ने सोमवार को मौत को गले लगा लिया।

Similar News