Weather Forecast: MP-छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में रेड अलर्ट; जानें किस-किस राज्य में होगी बारिश?

IMD ने 25 से 31 जुलाई तक देशभर में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। एमपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट। जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम।

Updated On 2025-07-26 11:44:00 IST

IMD Heavy Rain Alert July 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भारी बारिश, तूफान और आंधी का अलर्ट जारी किया है। MP-UP और छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। महाराष्ट्र और बिहार में कई जगह बाढ़ के हालात हैं। 26 जुलाई 2025 को देश के 20 से ज्यादा राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई का अंतिम सप्ताह मूसलाधार बारिश के नाम रहेगा। जिन राज्यों में अलर्ट है, वहां बाढ़, जलभराव और बिजली गिरने जैसी आपदाओं से सतर्क रहने की जरूरत है। स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करें।

मध्यप्रदेश: 40 जिलों में बारिश की चेतावनी

मप्र के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी समेत 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा समेत 21 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बरगी डैम के गेट खोले गए हैं।

महाराष्ट्र: पालघर में रेड अलर्ट, मुंबई में ऑरेंज

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिले में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश और जलभराव की समस्या को देखते हुए कई जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई हैं। समुद्र में 4 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है।

छत्तीसगढ़: बाढ़ से हालात, जान-माल का नुकसान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार-शनिवार रातभर तेज बारिश हुई। सुबह सड़कों पर काफी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। पेंड्रा, कोरबा और बिलासपुर में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात हैं। राजनांदगांव, मुंगेली, कबीरधाम जिले में बारिश का रेड अलर्ट है। बिलासपुर में कार बहने से 3 साल का बच्चा लापता है। 27 जुलाई के बाद बारिश में कमी आने की संभावना

उत्तर प्रदेश: 59 जिलों में अलर्ट, अब तक 6 मौतें

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में तेज बारिश हुई। लखनऊ में शनिवार को जलभराव की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा। कई जगह तेज आंधी से बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गए। मौसम विभाग ने शनिवार को 59 जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया है। दोपहर बाद फिर से मानसूनी गतिविधियों का अनुमान जताया है।

राजस्थान: मानसून ले सकता है करवट

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है, जिस कारण गर्मी का असर बढ़ गया है। हालांकि, 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। शनिवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली NCR: हल्की बारिश और आंधी 

राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि छिटपुट हल्की बारिश और तेज़ हवाएं व आंधी का दौर बना रह सकता है।

IMD Alert: किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम   

  • महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण: 31 जुलाई तक रुक-रुककर भारी बारिश होगी
  • छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, एमपी में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की आशंका
  • असम, मिजोरम, त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी
  • केरल, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना में भारी बारिश
  • जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में तूफानी हवाएं, बादल फटना संभव
  • पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार में गर्मी के साथ बारिश, बिजली गिरने का खतरा

IMD की सलाह: आमजन क्या करें? 

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक आंधी, बारिश और बाढ़ के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। आमजन को सलाह देते हुए कहा,  कमज़ोर मकानों में रहने से बचें। अनावश्यक यात्रा न करें। बच्चों और बुजुर्गों को खुले में न निकलने दें। मौसम अपडेट व प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। 
Tags:    

Similar News