जासूसी मामले में नया मोड़: पहलगाम हमले के बाद पाक एम्बेसी में केक लाने वाले शख्स के साथ ज्योति मल्होत्रा की तस्वीरें वायरल
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी एजेंटों से संबंध को लेकर नया खुलासा हुआ है। ज्योति एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पहलगाम हमले के बाद पाक हाई कमिशन में केक ले जाने वाले शख्स के साथ दिखाई दे रही है।
Jyoti Malhotra Case: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जासूसी मामले में नया मोड़ आया है। सुरक्षा एजेंसियों को एक ऐसी तस्वीर हाथ लगी है, जिसमें ज्योति उस शख्स के साथ नजर आ रही है जिसने पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन बाद पाकिस्तानी दूतावास में केक लेकर जाते दिखाई दिया था। यह खुलासा ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध को और पुख्ता करता है।
जानकारी के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के जरिए पाकिस्तानी अधिकारियों को संवेदनशील जानकारी पहुंचाई थी। पुलिस का दावा है कि वह पाकिस्तान हाई कमिशन के अधिकारी दानिश और अहसान-उर-रहीम के संपर्क में थी। इस साल वह दो बार पाकिस्तान भी गई थी, जहां उसने एक पार्टी का वीडियो भी बनाया था।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एम्बेसी में जश्न
पहलगाम हमल के बाद दो दिन बाद यानी 24 अप्रैल को एक व्यक्ति को पाकिस्तानी दूतावास में केक लेकर जाते देखा गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह व्यक्ति मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते और तेजी से एम्बेसी की ओर चला गया था। अब जो तस्वीर सामने आई है, उसमें ज्योति इसी व्यक्ति के साथ नजर दिखाई दे रही है।
पुलिस ने क्या कहा?
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने भारत में अपने 'एसेट' के रूप में विकसित किया था। वह पाकिस्तान इंफॉर्मेशन ऑफिसर्स और अन्य यूट्यूबर्स के संपर्क में थी। अहम बात यह है कि पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है।
ज्योति पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ज्योति पर BNS धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 व 5 के तहत मामला दर्ज हुआ है। उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब उनके संपर्क में रहे अन्य यूट्यूबर्स और पाकिस्तानी नागरिकों की जांच कर रही हैं।