जम्मू-कश्मीर: बांदीपुर में LOC पर सेना और पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर में LOC पर सेना और पुलिस जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

Updated On 2025-08-28 10:11:00 IST

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर में दो आतंकवादी ढेर, गुरेज में सेना पुलिस का एक्शन

Terrorists killed in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर बांदीपुर जिले में गुरुवार सुबह घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए यह कार्रवाई बांदीपुर जिले के गुरेज इलाके में की है। 


भारतीय सेना के चिनार कोर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एनकाउंटर की जानकारी देते हुए लिखा-जम्मू-कश्मीर पुलिस से संभावित घुसपैठ के कोशिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी। परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। अभी अभियान जारी है।

उरी सेक्टर में 13 अगस्त को सैनिक शहीद 

इससे पहले 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोकने की कोशिश में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में उन्होंने घुसपैठ को सफलतापूर्वक रोकी थी।

पुंछ ज़िले में 30 को दो आतंकवादी ढेर 

30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। इस दौरान हुई भीषण मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादी मारे गए थे। बताया गया कि ये पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य थे। यह मुठभेड पहलगाम हमले के आरोपी 3 आतंकवादियों के मारे जाने के दो दिन बाद हुई थी।

'शिवशक्ति' कोड अभियान
भारतीय सेना 'शिवशक्ति' कोड नामक अभियान चला रही है, जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठनों के नापाक मंसूबों के लिए बड़ा झटका है। जम्मू-कश्मीर में यह संगठन आतंकी गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News