युद्धविराम: भारत-पाक सीजफायर के लिए राजी, MEA ने की पुष्टि; अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों को दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति के दखल के बाद भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए सहमति हो गए हैं। यूएस राष्ट्रपति इसे समझदारी भरा फैसला बताते हुए दोनों देशों को बधाई दी है।
Indo-Pak ceasefire: भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जता दी है। इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं।
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने X पर लिखा-भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। ऐसा वह आगे भी करना जारी रखेगा।
Indo-Pak ceasefire
प्रधानमंत्री आवास में सेना प्रमुखों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर समझौते के बाद शनिवार शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों संग बैठक की। 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में हुई बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
मेरी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ: ऐशान्या
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जिस तरह से 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। मुझे भारतीय सेना और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए उन्होंने यह लड़ाई शुरू की है, जब तक आतंकवाद रहेगा, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। मेरी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है।
विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक की मांग
भारत पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के बाद कांग्रेस ने विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, यह अभूतपूर्व निर्णय है, लेकिन इसकी जानकारी हमें अमेरिकी राष्ट्रपति से मिली है। देश जानना चाहता है कि इस घटनाक्रम से क्या हासिल हुआ और भारत ने क्या खोया। पहलगाम के पीड़ित भी जानना चाहेंगे कि उन्हें न्याय मिला है या नहीं। इन सवालों के जवाब संसद और सर्वदलीय बैठक में दिए जा सकते हैं।
पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौता बताया
पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति को द्विपक्षीय बताया है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में दोनों देश लड़ाई आगे न बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।
सिंधु जल संधि आगे भी स्थगित रहेगी
विदेश मंत्रालय की मानें तो युद्ध विराम बिना शर्त किया गया है। इसके लिए न कोई पूर्व और न पोस्ट शर्त है। पाकिस्तान की ओर से इसके लिए आह्वान किया गया था। सिंधु जल संधि आगे भी स्थगित रहेगी।
12 मई को फिर होगी बातचीत
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। कहा, भारतीय मानक समयानुसार 17 बजे से दोनों पक्ष ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर लिखा-अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने X पर दी जानकारी
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक्स पर बताया, वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत-पाकिस्तान के सीनियर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक भी बाचतीच में शामिल थे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बताया
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी युद्धविराम की पुष्टि की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा-पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है।
पाकिस्तानी सेना का दावा
- पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह दावा किया था कि भारत ने शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर हमला किया है। उन्होंने इसके जवाब में 10 भारतीय ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है।
- पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड में हमला किया है।
ऑपरेशन सिंदूर : 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए थे। जिसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों और आबादी वाले इलाके में ड्रोन अटैक कर रहा था। भारतीय सेना ने ज्यादातर हमले नाकाम कर दिए। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को रोकने के लिए अमेरिका को दखल देना पड़ा।