ind-pak tension: नूर खान, मुरीद और रफीकी...भारत ने क्यों पाकिस्तान के इन 3 एयरबेस पर किया हमला? जानें पीछे की रणनीति

ind-pak tension: भारत ने पाकिस्तान के नूर खान, मुरीद और रफीक़ी एयरबेस को क्यों टारगेट किया है। जानें इसकी रणनीतिक वजहें।

Updated On 2025-05-10 11:53:00 IST

ind-pak tension: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर है। ऐसे में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई ने सभी की नजरें खींच ली हैं। भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के तीन अहम एयरबेस- नूर खान,मुरीद और रफीक़ी, को निशाना बनाया है। अब सवाल उठता है, आखिर इन तीन बेस को ही क्यों चुना गया? इसके पीछे की वजह सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक भी है।

इस्लामाबाद के पास स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के सबसे हाई-प्रोफाइल एयरबेस में से एक है। यहां से न सिर्फ पाकिस्तानी वायुसेना के विशेष ऑपरेशन चलते हैं, बल्कि यही बेस राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मेहमानों की उड़ानों का भी मुख्य ठिकाना है। इस पर हमला पाकिस्तान को सीधा संदेश है- अगर सीमा पार से कोई हरकत हुई, तो भारत कहीं भी पहुंच सकता है।

मुरीद एयरबेस- मिसाइलों और ड्रोन का अड्डा

पंजाब प्रांत में स्थित मुरीद एयरबेस पाकिस्तानी एयर डिफेंस स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है। यह बेस आधुनिक मिसाइल और ड्रोन सिस्टम से लैस है। माना जाता है कि यह चीन के साथ मिलकर तैयार की गई टेक्नोलॉजी का भी टेस्टिंग पॉइंट है। भारत का इस पर फोकस यह दिखाता है कि वह पाकिस्तान की हाईटेक सैन्य तैयारी को भी चुनौती देने में सक्षम है।

रफीक़ी एयरबेस- फाइटर जेट्स का गढ़

रफीक़ी एयरबेस पाकिस्तानी एयरफोर्स का सबसे अहम लड़ाकू जेट बेस है। यहां से F-16 और JF-17 जैसे फाइटर जेट्स उड़ान भरते हैं। भारत ने इस बेस को टारगेट कर यह साफ किया है कि वो पाकिस्तान की हवाई ताकत की रीढ़ पर करारा प्रहार करने से भी नहीं हिचकिचाएगा।

भारत ने निर्णायक कार्रवाई के संकेत दे दिए

ये हमला सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं था, बल्कि एक रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश भी थी। भारत ने यह साफ कर दिया है कि सीमा पर अगर अशांति फैलाई गई या आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा मिला, तो उसका जवाब सीमित नहीं बल्कि सटीक और गहरा होगा।सूत्रों के मुताबिक, इन हमलों की टाइमिंग और टारगेटिंग पूरी तरह से सोच-समझकर की गई थी ताकि पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और मनोबल दोनों को झटका लगे।

भारत के पलटवार से पाकिस्तान पूरी तरह हिल गया है। एयरबेस पर भारतीय मिसाइलों के हमले से पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा है फिलहाल इसकी सटीक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन, पाकिस्तान का मनोबल जरूर टूटा है।

भारत की यह रणनीति साफ दिखा रही है कि वो सिर्फ डिफेंसिव नहीं, बल्कि अब प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाने को तैयार है। तीन अहम एयरबेस पर हमला कर भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी दी, बल्कि अपने इरादों की मजबूती भी दुनिया को दिखा दी है।

Similar News