'भारत-PAK युद्ध विनाश की वजह बनता': सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रम्प की पोस्ट; बोले-मुझे खुशी है अमेरिका ने समझौता कराया

India-Pakistan ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद ट्रुथ सोशल पर पोस्ट लिखा है। ट्रम्प ने कहा-भारत-पाकिस्तान का युद्ध विनाश का कारण बन सकता था। मुझे खुशी है अमेरिका ने समझौता कराया।

Updated On 2025-05-11 11:05:00 IST

India-Pakistan ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद प्रतिक्रिया दी है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा-भारत और पाकिस्तान का युद्ध विनाश का कारण बन सकता था। लाखों निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। मुझे भारत-पाकिस्तान के मजबूत और अटल नेतृत्व पर गर्व है। जिन्होंने अपनी ताकत, बुद्धिमता और हिम्मत से यह समझा कि अब तनाव को रोकने का समय है। मुझे खुशी है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका।

साहसी कदम ने विरासत को मजबूत किया
डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा-मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अटल नेतृत्व पर गर्व है। जिन्होंने अपनी ताकत, बुद्धिमता और हिम्मत से यह समझा कि अब तनाव को रोकने का समय है। ये तनाव लाखों लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों निर्दोष लोग मर सकते थे! आपके इस साहसी कदम ने आपकी विरासत को और मजबूत किया है।

दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाऊंगा
ट्रम्प ने आगे लिखा-मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और बहादुरी भरे फैसले में मदद कर सका। भले ही इस पर बात नहीं हुई है, लेकिन मैं अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने का इरादा रखता हूं। साथ ही मैं मैं आप दोनों के साथ मिलकर काम करूंगा कि क्या 1000 साल बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें। 

अमेरिका की मध्यस्थता से बनी सहमति
बता दें कि 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं। यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है।

48 घंटे से भारत-पाकिस्तान से बातचीत कर रहे थे
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे।

Similar News