सीजफायर: रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस; कर्नल सोफिया बोलीं- पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह

भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए हैं। पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने का झूठ प्रचारित कर रहा है। यह बात शनिवार (10 मई) शाम रक्षा मंत्रालय की प्रेस कान्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा।

Updated On 2025-05-10 20:02:00 IST

Defence Press Conference : भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के बाद कमोडोर रघु आर नायर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कर्नल कुरैशी ने पाकिस्तान के उन  दावों को निराधार बताया, जिसमें वह अपने JF-17 से भारत के सुदर्शन चक्र S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसाने की बात कह रहा है। 

कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के हर दुस्साहस का जवाब पूरी ताकत से दिया है। भविष्य में भी हम हर हरकत का इसी तरह से निर्णायक जवाब देंगे। राष्ट्र की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। इसके लिए जो भी ऑपरेशन जरूरी होंगे, शुरू करेंगे।  

कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार (10 मई) शाम हुई प्रेस कान्फ्रेंस में बताया, पाकिस्तान सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने का गलत सूचना अभियान चला रहा है। उसका दावा है कि चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से गलत है।

मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने की बात झूठी 
कर्नल कुरैशी ने बताया, पाकिस्तान ने भारतीय सेना द्वारा मस्जिदों को नुकसान पहुंचाए जाने का झूठे आरोप लगा रहा है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।

सैन्य गतिविधियां रोकने पर सहमति बनी 

कमोडोर रघु आर नायर ने बताया कि समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियां रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और एयरफोर्स को इसका पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। 

धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाया
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि हमारे अभियान आतंकवादी शिविरों और भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले प्रतिष्ठानों पर केंद्रित थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने किसी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया। 

पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया, एयर स्ट्राइक में स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है। एंटी ड्रोन वैपेंस सिस्टम और रडार को नुकसान पहुंचने से पाकिस्तानी हवाई हमलों से बचाव करने में असमर्थ रहा। 

Similar News