सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025: PM मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स को दी बधाई, X पर लिखा छात्रों के लिए खास पोस्ट

PM मोदी ने मंगलवार (13 May) को CBSE बोर्ड में सफल छात्रों को बधाई दी। X पर पोस्ट लिखकर एग्जाम वॉरियर्स उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।

Updated On 2025-05-13 20:41:00 IST

CBSE 10th-12th Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 May) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं में सफल होने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। PM मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स के आगे आने वाले सभी अवसरों के लिए सफलता की कामना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छात्रों के लिए अपने खास पोस्ट में लिखा, प्रिय एग्जाम वॉरियर्स, सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई। यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। आज माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का दिन भी है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में बहुत सफलता की कामना करता हूं।

आपकी ताकत मार्कशीट से आगे  
पीएम मोदी ने दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा, जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराशा महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं, एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जाती है। आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें, क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।

12वीं में 88.39% छात्र सफल  

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परीक्षा रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं।

10वीं में 22 लाख छात्र पास 
वहीं, सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे में 93.60 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई। सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार करीब 23 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए, इनमें से 22 लाख छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। 

Tags:    

Similar News