Bengal Gang Rape: महिलाएं बुर्का पहनकर घर में बैठी रहें? ममता बनर्जी से भड़की बीजेपी ने पूछा सवाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गापुर गैंगरेप मामले के लिए हॉस्टल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही, छात्राओं को भी नसीहत दी थी कि रात के समय बाहर नहीं निकलें। उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखे सवाल पूछे हैं।

Updated On 2025-10-12 18:19:00 IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बीजेपी हमलावर। 

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप केस पर सीएम ममता बनर्जी के बयान से सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बजाए छात्रों को डराने में लगी हैं। केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने सीएम से सवाल पूछा है कि क्या वे चाहती हैं कि सभी महिलाएं बुर्का पहनकर घर में बैठी रहें। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला और बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी ममता बनर्जी के विवाद पर कड़ी आपत्ति जताई है।

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि पीड़िता जिस कॉलेज से है, उस कॉलेज के सामने वाले रास्ते पर एक भी लाइट नहीं है। जहां पीड़िता मिली, वहां जंगल है, वहां पर सब अनैतिक कार्य होते हैं। उनकी पुलिस को यह सब मालूम है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आप शर्म कीजिए। आपकी सरकार तथ्यों को छुपाने वाली सरकार है। जिसका रेप हुआ, उसकी मेडिकल रिपोर्ट को भी छुपाया गया। और अपराध की धारा को भी छोटा कर दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग एक महीने विरोध करेंगे, इसके बाद और रेप हो जाएंगे। तब तक पुलिस अपराधी को छोड़ देंगे, यही तो ममता बनर्जी का बंगाल है।

'ममता बनर्जी का बलात्कारी बचाओ आंदोलन'

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मां-माटी मानुष महिला कोई सुरक्षित नहीं है। ममता बनर्जी की सरकार का बेटी बचाओ नहीं बल्कि बलात्कारी बचाओ आंदोलन बन चुका है और इसलिए कहा जा रहा है कि लड़की की गलती है कि वो इतनी देर रात बाहर क्यों थी। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है बेटी की सुरक्षा करना और आपकी सरकार की जिम्मेदारी है। आरजी कर घटना में भी यही हुआ था। उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार को बलात्कारी बचाओ सरकार बताते हुए कांग्रेस पार्टी की खामोशी पर सवाल उठाया है।

Similar News