Annual Toll Pass: सिर्फ ₹3,000 में सालभर टोल फ्री! सरकार की इस स्कीम से बचेंगे ₹7,000; जानिए कैसे?

Annual Toll Pass 2025: एनुअल टोल पास स्कीम से वाहन चालकों को 7,000 रुपए की बचत होगी। 15 अगस्त से लागू होने वाली यह सुविधा सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गों पर मान्य होगी।

Updated On 2025-06-18 20:01:00 IST

एनुअल टोल पास स्कीम से 7,000 रुपए की बचत होगी, जानिए कैसे

Save 7,000 rupees with annual toll pass, applicable from August 15: केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए एक नई स्कीम की घोषणा की है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार (18 जून) को बताया कि एनुअल टोल पास स्कीम के जरिए वाहन चालकों को सालभर में 7,000 रुपए तक की बचत हो सकेगी।

गडकरी ने बताया कि यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस एनुअल पास के तहत 3,000 रुपए के भुगतान पर वाहन चालक 200 टोल ट्रिप्स कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, यदि एक टोल क्रॉस करने पर औसतन 50 रुपए खर्च होते हैं, तो 200 ट्रिप्स के लिए 10,000 रुपए की जगह केवल 3,000 रुपए खर्च होंगे। इस प्रकार एक आम उपयोगकर्ता को 7,000 रुपए तक की सीधी बचत होगी।

यह फास्टैग आधारित एनुअल टोल पास केवल निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन) के लिए होगा और केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू किया जाएगा। यह राज्यों की सड़कों पर मान्य नहीं होगा।


इस योजना के लिए राजमार्ग यात्रा ऐप, एनएचएआई और MORTH की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे पास को रिन्यू करना भी आसान होगा।

इसके साथ ही सरकार ने टोल प्लाजा पर रुके बिना टोल वसूली की व्यवस्था लागू करने की भी घोषणा की है। इसके तहत जल्द ही देश के चुनिंदा टोल प्लाजा पर एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) और RFID आधारित फास्टैग सिस्टम को मिलाकर बैरियर-लेस टोलिंग शुरू की जाएगी, जिससे यात्रा और भी तेज और सुगम हो सकेगी।

Tags:    

Similar News