आज का मौसम 5 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार, IMD का अलर्ट

दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल में 5 अगस्त 2025 को भारी बारिश की संभावना। IMD ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया।

Updated On 2025-08-05 12:22:00 IST

Weather Update

Weather Update 5 August 2025: भारत के विभिन्न राज्यों में आज, 5 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा? कहां कितनी बारिश होगी ? इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी और बिहार में तेज बारिश की चेतावनी जारी है।

दिल्ली-NCR का मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 26°C से रहेगा।

दिल्ली से लगे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में भी बारिश की संभावना है। दोपहर बाद यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश का मौसम: 46 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के 46 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है। 64 जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी। किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह।

उत्तराखंड में फिर बढ़ेगा बारिश का कहर

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए भी 5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 48 घंटे तक बिजली चमकने और तेज बारिश को लेकर अलर्ट

बिहार: नदियां उफनाईं, कई जिलों में अलर्ट

बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, सीवान, शिवहर, गोपालगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पटना के घाटों पर 30 सेंटीमीटर तक की वृद्धि दर्ज।

हिमाचल प्रदेश: पहाड़ों पर मूसलधार बारिश 

मौसम विभाग ने 5 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के लिए भी गंभीर चेतावनी जारी की है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में ऑरेंज अलर्ट जबकि, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका है। 

Tags:    

Similar News