Hairstyle ideas: घाघरा-चोली के साथ बनाएं ये हेयर स्टाइल, गरबा इवेंट में मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग
नवरात्रि के गरबा-डांडिया के लिए आप चनिया-चोली जैले ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं पर इसके साथ एक अच्छी हेयरस्टाइल आपके गरबा लुक को और भी निखार देगा। यहां जानिए कुछ डिफरेंट हेयर स्टाइल्स के बारे में।
नवरात्रि लुक के लिए हेयरस्टाइल आइडियाज
Hairstyle ideas for Garba look: त्योहारों पर ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ आपके बालों की स्टाइलिंग भी बहुत कुछ कहती है। एथिनिक और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आपका हेयर स्टाइल अट्रैक्टिव और डिफरेंट होना चाहिए, जो आपकी ड्रेस को स्पेशल टच दे सके। गरबा और डांडिया इवेंट में आपको अपने बाल ऐसे स्टाइल करने चाहिए बार-बार खुले नहीं और परेशानी न खड़ी करे, साथ ही दे खूबसूरत लुक।
ऐसे में बालों को आकर्षक दिखाने के लिए हेयर को डिफरेंट स्टाइल में बांधकर एसेसरीज का इस्तेमाल करके उन्हें खूबसूरत बनाया जा सकता है। ऐसे ही कुछ डिफरेंट टाइप के हेयर स्टाइल्स के बारे में आपको बता रहे हैं।
क्लासिक बन
सिंपल बन को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप सबसे पहले बालों के बीच की या फिर साइड की मांग निकालें। अगर आपने बीच की मांग निकाली है, तो दोनों साइड बाल लेते हुए ब्रेड्स बना लें, फिर पीछे की साइड पिनअप कर लें। अब सारे बालों का बन बना लें।
बन थोड़ा नीचे की साइड बनाएं। फिर इस बन पर गोल घुमाते हुए गजरा लगा लें। आपका हेयर स्टाइल ट्रेडिशनल के साथ एलिगेंट नजर आएगा।
मेसी बन
ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चागती हैं तो इसके लिए अपने बालों में मेसी बन बनाएं। इस बन को आपको थोड़ा लूज स्टाइल में बनाना होगा। इसके लिए आगे के बालों को आप थोड़ा साइड से निकालते हुए प्रेसिंग कर लें।
साथ ही बन के साइड में एक फ्लावर लगा लें। आपके बालों का लुक बेहद सुंदर नजर आएगा। अगर आप अपने हेयर स्टाइल को और भी सुंदर लुक देना चाहती हैं तो स्टोन वर्क में साइड पिंस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
फिशटेल ब्रेड
अगर आपका मन जूड़ा बनाने का नहीं है तो ऐसे में आप बालों की फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। इसमें पूरे बालों को लेकर फिशटेल ब्रेड बनाई जाती हैं, जिससे आपका हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आता है।
इसे आप साइड में बाल करके लूज स्टाइल में भी बना सकती हैं। फंकी सी दिखने वाली ब्रेड आपके ट्रेडिशनल आउटफिट पर भी खूबसूरत लगती हैं। इनमें आप पर्ल्स पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यह और भी अट्रैक्टिव नजर आएगी। साथ ही आप ब्रेड में चेन स्टाइल वाली ज्वेलरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
साइड-स्वेप्ट वेव्स
यदि आपका मन बालों को ओपन करने का है तो आप बालों को साइड स्वेप्ट वेव्स का स्टाइल दे सकती हैं। इसमें बालों को पहले लाइट कर्ल किया जाता है, जिसे बाद में खोल दिया जाता है। कर्ल के बाद सारे बालों को साइड में किया जाता है और पीछे से पिनअप कर दिया जाता है।
इससे सारे बाल एक साइड में होकर लाइट कर्ल के साथ बेहद सुंदर लगते हैं। बालों में पीछे की ओर अगर आप हेयर पिंस का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो कुछ डिफरेंट टाइप की पिंस का इस्तेमाल करें, जिससे आपका हेयर स्टाइल और भी अधिक सुंदर नजर आए।
(ब्यूटीशियन साधना शर्मा से बातचीत पर आधारित)