Side Effects of Painkiller: क्या छोटी-छोटी परेशानी में खाते हैं पेनकिलर, शरीर को हो सकता है नुकसान!

Side Effects of Painkiller: सिर दर्द या पीरियड्स के दर्द में पेनकिलर लेना शरीर के लिए हो सकता है खतरनाक, जानिए ये दवाएं आपको कैसे नुकसान पहुंचाती हैं!

Updated On 2026-01-03 22:00:00 IST

पेनकिलर खाने के नुकसान (Images: grok)

Side Effects of Painkiller: सिर दर्द, कमर में हल्की जकड़न या पीरियड्स का दर्द होते ही सबसे पहले पेनकिलर याद आती है। बिना डॉक्टर से पूछे, बिना यह सोचे कि दर्द क्यों हो रहा है, हम सीधा दवा खा लेते हैं। कुछ ही मिनटों में दर्द गायब हो जाता है, और हमें लगता है कि समस्या खत्म हो गई। लेकिन असल में दर्द नहीं जाता, सिर्फ कुछ समय के लिए दब जाता है। यही आदत धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाने लगती है।

पेनकिलर दर्द को छुपाती है

अक्सर लोग यह समझते हैं कि पेनकिलर दर्द का इलाज है, जबकि सच्चाई यह है कि ये दवाएं दिमाग तक पहुंचने वाले दर्द के संकेतों को अस्थायी रूप से रोक देती हैं। जब दवा का असर खत्म होता है, तो दर्द दोबारा महसूस होने लगता है। इसी वजह से बार-बार पेनकिलर लेने की जरूरत पड़ती है, और यह एक आदत का रूप ले लेती है।

पाचन तंत्र पर पड़ता है असर

लगातार पेनकिलर खाने से सबसे पहले पेट प्रभावित होता है। कई लोगों को एसिडिटी, गैस, सीने में जलन और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कुछ मामलों में आंतों में सूजन और पेट के छाले तक हो सकते हैं। खासकर खाली पेट पेनकिलर खाना पेट के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन अक्सर लोग इसी गलती को दोहराते हैं।

किडनी और लिवर पर बढ़ता है दबाव

पेनकिलर को शरीर से बाहर निकालने का काम किडनी और लिवर करते हैं। जब इन दवाओं का सेवन बार-बार किया जाता है, तो इन अंगों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। समय के साथ किडनी की कार्यक्षमता कम हो सकती है, और लिवर डैमेज का खतरा भी बढ़ जाता है। लंबे समय तक लापरवाही बरतने पर किडनी फेलियर जैसी गंभीर स्थिति भी बन सकती है।

दिल की सेहत हो सकती है प्रभावित

कुछ पेनकिलर ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती हैं। नियमित रूप से इनका सेवन करने से हाई बीपी, दिल की धड़कन का अनियमित होना और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। जिन लोगों को पहले से दिल की समस्या है, उनके लिए बिना सलाह के पेनकिलर लेना और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

पेनकिलर की लत

पेनकिलर का सबसे बड़ा और खतरनाक साइड इफेक्ट इसकी लत लग जाना है। शुरुआत में यह दवा जरूरत बनती है, लेकिन धीरे-धीरे शरीर बिना इसके दर्द सहन ही नहीं कर पाता। फिर हल्का सा दर्द भी बड़ा लगने लगता है, और व्यक्ति बार-बार गोली खाने लगता है। यह स्थिति न सिर्फ शरीर, बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी नुकसानदायक होती है।

स्किन और हार्मोनल समस्याएं

कई बार पेनकिलर का असर स्किन पर भी दिखने लगता है। कुछ लोगों को एलर्जी, रैशेज, खुजली या मुंहासों की समस्या होने लगती है। इसके अलावा हार्मोनल बैलेंस बिगड़ने की शिकायत भी देखी जाती है, जिससे थकान, चिड़चिड़ापन और नींद की समस्या बढ़ सकती है।

पेनकिलर तुरंत राहत जरूर देती है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा और बार-बार सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेना और लाइफस्टाइल में बदलाव करना लंबे समय तक आपको स्वस्थ रख सकता है।

Source: https://www.onlymyhealth.com/side-effects-and-risk-factors-of-taking-painkillers-every-day

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News