Hariyali Teej 2025: साड़ी के साथ इन झुमकों को पहनना न भूलें, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

हरियाली तीज 2025 पर साड़ी के साथ पहनें खूबसूरत झुमके, जो आपके पारंपरिक लुक को बनाएंगे और भी आकर्षक और स्टाइलिश।

Updated On 2025-07-09 13:36:00 IST

हरियाली तीज नजदीक है और हर महिला चाहती है कि इस खास मौके पर वह सबसे खूबसूरत दिखे. पारंपरिक परिधानों, खासकर साड़ी का चलन तीज के दिन खूब रहता है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि सिर्फ साड़ी पहनना ही काफी नहीं, उसे परफेक्ट लुक देने के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव भी जरूरी होता है? खासकर झुमके यानी ईयररिंग्स, जो आपके पूरे लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

हरियाली तीज एक ऐसा पर्व है जो केवल त्योहार नहीं, बल्कि साज-सज्जा, पारंपरिकता और सौंदर्य का उत्सव भी है। ऐसे में अगर आप भी इस तीज पर कुछ हटकर और शाही अंदाज़ में नजर आना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ झुमकों का सही तालमेल जरूर बनाएं। आइए जानते हैं उन ट्रेंडी और खूबसूरत झुमकों के बारे में, जो हरियाली तीज पर आपके लुक को बना सकते हैं औरों से खास।

झूमर स्टाइल ईयररिंग्स

झूमर स्टाइल झुमके राजस्थानी और मुगल शाही लुक की याद दिलाते हैं। ये झुमके साड़ी के साथ बेहद रॉयल और ग्रेसफुल दिखते हैं। अगर आपकी साड़ी सिल्क या बनारसी है, तो ये झूमर झुमके उस पर शानदार तरीके से जंचेंगे। बालों को जूड़े में बांधें और माथे पर बिंदी लगाकर झूमर झुमकों को हाईलाइट करें।


ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके

अगर आप थोड़ा फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके परफेक्ट हैं। ये झुमके ट्रेडिशनल और बोहो लुक का बेजोड़ मेल देते हैं। खासकर अगर आपकी साड़ी कॉटन, खादी या लिनन फैब्रिक की है, तो ऑक्सीडाइज़्ड झुमके उसे और भी खास बना देंगे। ऑक्सीडाइज़्ड चोकर या अंगूठी के साथ पेयर कर के पहनें।


चांदबाली झुमके

चांदबाली झुमके किसी भी पारंपरिक लुक को फिनिशिंग टच देने के लिए बेस्ट माने जाते हैं। खासतौर पर अगर आप चिकनकारी या लहरिया साड़ी पहन रही हैं, तो चांदबाली झुमके आपके लुक को क्लासिक और शाही बना देंगे।


हरियाली तीज सिर्फ पूजा-पाठ और व्रत का दिन नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए सजने-संवरने और खुद को खास महसूस कराने का भी अवसर होता है। साड़ी की सुंदरता को अगर सही झुमकों के साथ जोड़ा जाए, तो पूरा लुक और भी दमक उठता है। तो इस तीज पर झुमकों के साथ अपने लुक को बनाएं ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मेल। 

Tags:    

Similar News