Earrings for Rakhi: रक्षाबंधन पर सूट के साथ पहनें खूबसूरत इयररिंग्स, देखते रह जाएंगे लोग
Earrings for Rakhi: रक्षाबंधन पर सूट के साथ पहनें ये खूबसूरत और ट्रेंडी इयररिंग्स, जो आपके लुक में जोड़ेंगे रॉयल और एथनिक टच, साथ ही आपको सुंदर भी दिखाएंगे।
राखी पर पहनें खूबसूरत इयररिंग (Image: AI)
सजना-संवरना तो हर त्योहार की रौनक होती है, लेकिन रक्षाबंधन का दिन कुछ खास होता है, जब हर बहन चाहती है कि वह दिखे सबसे अलग और सबसे सुंदर। रक्षाबंधन का त्योहार न सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह दिन महिलाओं के लिए खुद को खास महसूस करने का भी अवसर होता है। सुंदर सूट, हल्का मेकअप, सजे हुए हाथ और उस पर अगर खूबसूरत इयररिंग्स पहन ली जाएं तो पूरे लुक में चार चांद लग जाते हैं।
अगर आपने रक्षाबंधन के लिए सूट पहनने की प्लानिंग कर ली है, तो अब वक्त है परफेक्ट इयररिंग्स चुनने का। इसलिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खूबसूरत और ट्रेंडी इयररिंग डिज़ाइन्स जो रक्षाबंधन पर सूट के साथ पहनने पर देंगे आपको एक रॉयल और एथनिक टच।
चांद बाली इयररिंग्स
अगर आप किसी फ्लेयर्ड अनारकली या हेवी सूट पहन रही हैं, तो चांद बाली आपके लुक को रॉयल बना देंगी। इनकी गोल और झिलमिलाती डिजाइन पारंपरिकता और फैशन का शानदार कॉम्बिनेशन है।
झुमका
झुमका एक ऐसा स्टाइल है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। चाहे सिंपल सलवार सूट हो या हेवी वर्क वाला पंजाबी सूट, जूमकी हर लुक को एलिगेंट बना देती है।
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर इयररिंग्स
अगर आप कुछ हटके पहनना चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर इयररिंग्स ट्राय करें। ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन फ्यूजन हैं। खासकर जब सूट थोड़ा बोहेमियन या इंडो-वेस्टर्न हो।
पासा स्टाइल इयररिंग्स
ये लंबे और फेस को फ्रेम करने वाले इयररिंग्स पार्टीवेयर सूट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आपके सूट का नेक हाई है, तो पासा स्टाइल ईयररिंग्स पूरे लुक में बैलेंस और ग्लैमर जोड़ते हैं।
स्टोन इयररिंग्स
अगर आपका सूट सिंपल और सोबर है, तो स्टोन स्टडेड इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। ये छोटे और हल्के होते हैं, लेकिन ग्लो और ग्रेस से भरे होते हैं।
रक्षाबंधन पर इयररिंग्स चुनते समय इन बातों को रखें ध्यान
- अपने फेस शेप के अनुसार इयररिंग्स चुनें
- आउटफिट के रंग और डिजाइन से मैच करें
- हेवी सूट के साथ लाइट इयररिंग्स और सिंपल सूट के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्राय करें
रक्षाबंधन का दिन सिर्फ राखी बांधने या मिठाई खाने का नहीं, बल्कि खुद को खास महसूस कराने का भी होता है। इस मौके पर जब आप खूबसूरत सूट पहनें, तो उसे कम्प्लीट करें एक परफेक्ट इयररिंग्स की जोड़ी के साथ। यकीन मानिए, जब आप सजधज कर भाई को राखी बांधेंगी, तो सबकी नजरें सिर्फ आपके झुमको पर ही ठहर जाएंगी।