Hair Care Tips: बालों के झड़ने से हो गए हैं परेशान? प्याज का रस दिलाएगा छुटकारा, जानें कैसे करें इस्तेमाल

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्याज का रस एक बेहतरीन विकल्प है। आइए जानते हैं बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे और लगाने के सही तरीके के बारे में।

Updated On 2025-05-22 17:17:00 IST

Hair Care Tips: अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हो गए हैं और एक नेचुरल और असरदार उपाय की तलाश में हैं, तो प्याज का रस एक बेहतरीन विकल्प है। यह घरेलू नुस्खा बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं है। बता दें कि प्याज में मौजूद सल्फर और फ्लेवोनोइड्स बालों को जड़ों से पोषण देते हैं, जिससे न सिर्फ बालों की ग्रोथ होती है, बल्कि गंजेपन की समस्या से भी राहत मिलती है। आइए जानते हैं प्याज के रस के फायदे और उसे इस्तेमाल करने के दो बेहतरीन तरीकों के बारे में।

प्याज के रस के फायदे-
प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है, जो बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है।
यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर स्कैल्प को पोषण देता है।
डैमेज बालों को रिपेयर कर उन्हें नया जीवन देता है।
बालों के गिरने की समस्या को रोकता है और नए बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
रूसी और संक्रमण से भी बचाता है, जिससे स्कैल्प हेल्दी बनी रहती है।

प्याज का रस इस्तेमाल करने के दो असरदार तरीके-

1. प्याज का रस और नारियल तेल का मिश्रण


इसके लिए 2 टेबल स्पून प्याज का रस और 1 टेबल स्पून नारियल तेल को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प पर उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें। इसे करीब 30 से 45 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। नारियल तेल बालों को नरम और चमकदार बनाता है, वहीं प्याज का रस जड़ों को मज़बूत करता है।

2. प्याज का रस और एलोवेरा जेल 


इसके लिए 2 टेबल स्पून प्याज का रस और 1 टेबल स्पून फ्रेश एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें। अब इसे स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें। बता दें कि एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण स्कैल्प को शांत करते हैं और खुजली से राहत दिलाते हैं।

जरूरी टिप्स-

1. प्याज का रस लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि एलर्जी से बचा जा सके।

2. हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।


Similar News