Mehndi Designs: ईद पर ट्राई करें ये 5 मेहंदी डिजाइन्स, हर कोई पूछेगा, कहां से लगवाई
ईद पर ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स लगाएं और पाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत हाथ, इन्हें लगाने के बाद हर कोई पूछेगा कि, कैसे और कहां से लगवाई।
Mehndi Designs: ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, एक एहसास है। नमाज़ के बाद जब हाथों में खनकती चूड़ियों के साथ खूबसूरत मेहंदी की खुशबू घुलती है, तो लगता है जैसे ईद पूरी हो गई हो। चाहे नई ड्रेस हो या चमकदार झुमके, अगर मेहंदी अधूरी है, तो तैयारियों में कुछ अधूरा सा लगता है। इस बार क्यों न कुछ नया ट्राई करें? कुछ ऐसा जो आंखों को भी भाए और सबके मन में यही सवाल उठे, “अरे, ये मेहंदी कहां से लगवाई?”
चांद वाली मेहंदी डिजाइन
ईद और चांद का रिश्ता बेहद खास है। तो क्यों न मेहंदी में भी वही झलक दिखे? इस डिजाइन में आधा चांद हथेली के बीचोंबीच उभरता है, उसके चारों ओर तारों का काम इसे और खास बनाता है। यह डिजाइन सिंपल भी है और यूनिक भी, जो हर किसी की नजर खींच लेगा।
ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन
अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी एकदम परफेक्ट है। इसमें हाथ के कलाई वाले हिस्से पर ब्रेसलेट जैसा डिजाइन बनता है और ऊंगलियों तक बारीक चेन पैटर्न्स जोड़े जाते हैं। ये डिजाइन न सिर्फ फैशनेबल लगता है, बल्कि बिना किसी एक्सेसरी के भी हाथों को रॉयल टच देता है।
फूलों वाली मेहंदी डिजाइन
फूलों से सजी मेहंदी हमेशा क्लासिक रहती है। इस डिजाइन में बड़े और छोटे फूलों को पत्तियों के साथ इस तरह जोड़ा जाता है कि हाथों काफी खूबसूरत नजर आते हैं। यह डिजाइन पारंपरिक भी है और हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट भी है।
अरबिक मेहंदी डिजाइन
अगर आप चाहती हैं कम समय में ज्यादा सुंदर लगना है तो अरबिक मेहंदी डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है। मोटे लाइनवर्क, बोल्ड पैटर्न्स और खाली जगहों का खूबसूरत संतुलन इसे सबसे सुंदर बनाता है। यह देखने में आकर्षक लगता है और जल्दी सूख भी जाता है।
सिंपल मेहंदी डिजाइन
कम में ज्यादा चाहने वालों के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन हमेशा सही रहती है। इसमें हथेली के एक हिस्से में हल्के और साफ डिजाइन बनाए जाते हैं, जैसे बेलें, डॉट्स या छोटा सा डिजाइन, कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए ये डिजाइन बेहतर है।
इस ईद पर खूबसूरत दिखना है तो मेहंदी से समझौता न करें। ऊपर बताए गए डिज़ाइन्स में से कोई भी चुनिए और तैयार हो जाइए तारीफों की बारिश के लिए, आख़िर ईद की असली रौनक तो सजने-संवरने में ही है और जब हाथों में हो ऐसी मेहंदी, तो सबका दिल भी आपके हाथों पर आ जाएगा।