Teachers Day Wishes 2025: टीचर डे पर अपने शिक्षकों को भेजें ये खास मैसेज-Quotes, और Photos

Teachers Day 2025 पर अपने शिक्षकों को भेजें ये दिल को छू लेने वाले बधाई संदेश, प्रेरणादायक Quotes और खूबसूरत Photos। जानें बेस्ट शेयरिंग आइडियाज।

Updated On 2025-09-05 10:29:00 IST

Teachers Day 2025 Best Wishes Quotes Photos

Teachers Day Wishes 2025: हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जाता है, यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि गुरु और शिष्य के अनमोल रिश्ते को सम्मान देने का दिन है। यह दिन उन शिक्षकों को समर्पित होता है, जो केवल किताबें नहीं पढ़ाते, बल्कि हमें जीवन जीने की कला, सोचने का तरीका और मुश्किलों से लड़ने का हौसला सिखाते हैं।

इस खास दिन पर छात्र अपने शिक्षकों को धन्यावाद कहने हैं और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें सुंदर-सुंदर बधाई संदेश देते हैं। यदि आप भी अपने फेवरेट टीचर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्हें इसी तरह के सुंदर और दिल को छू लेने वाले बधाई संदेश जरूर भेजें। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं बेस्ट Wishes मैसेज-Quotes, और Photos, जिन्हें आप अपने टीचर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। आइए देखें...


Teachers Day 2025 Wishes in hindi

  1. आपने हमें क्या सोचें नहीं, बल्कि कैसे सोचें , यह सिखाया।
  2. हैप्पी टीचर्स डे! हमेशा आभारी रहेंगे।
  3. आपने सिर्फ पाठ नहीं, जीवन को आकार दिया। हैप्पी टीचर्स डे!
  4. हमारी हर छोटी-बड़ी सफलता के पीछे आपका धैर्य और मेहनत है।
  5. शिक्षक वह दीपक है जो ज्ञान का प्रकाश फैलाता है और अज्ञानता का अंधकार दूर करता है।
  6. एक अच्छा शिक्षक उम्मीद जगा सकता है, कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है और सीखने के प्रति प्रेम भर सकता है।

गुरु वो नहीं जो किताबों से रटवाए,

गुरु वो है जो जीवन जीना सिखाए।

शब्दों में नहीं, कर्म में जो उतरे,

ऐसे गुरुओं को शत-शत नमन हमारे।


2. कक्षा हो या जीवन का मोड़,

गुरु ही है जो दे सही राह का बोध।

शिक्षक दिवस पर शत-शत प्रणाम,

आप हैं तो जीवन में नहीं कोई ग़म।



3. आपकी चॉक, आपकी बातों का जादू,

हम भूले नहीं, वो क्लासरूम का बाज़ू।

कभी डांट, कभी प्यार में लिपटा पाठ,

गुरुजी, आपसे ही तो बना जीवन का ठाठ।

 

Tags:    

Similar News