Bombay Garlic Chutney: 10 मिनट में बनाएं बॉम्बे गार्लिक चटनी, हर डिश में आएगा मुंबई वाला स्वाद
Bombay Garlic Chutney: महाराष्ट्र की मशहूर बॉम्बे गार्लिक चटनी की आसान रेसिपी जानें। लहसुन, सूखा नारियल और लाल मिर्च से बनी यह चटनी खाने का स्वाद बढ़ा देगी।
महाराष्ट्र की स्पेशल गार्लिक चटनी बनाने की आसान रेसिपी।
Bombay Garlic Chutney: महाराष्ट्र की बॉम्बे गार्लिक चटनी अपने तीखे और मसालेदार स्वाद के लिए जानी जाती है। लहसुन, सूखे नारियल, मूंगफली और लाल मिर्च का यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ जीभ को तीखा स्वाद देता है, बल्कि हर डिश का स्वाद बढ़ा देता है।
इसे आप वड़ा पाव, डोसा, पराठा या फिर दाल-चावल के साथ भी परोस सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास चटनी को बनाने की रेसिपी।
आवश्यक सामग्री (Ingredients)
- सूखा नारियल – 80 ग्राम
- मूंगफली – 30 ग्राम
- सूखी लाल मिर्च – 12-15
- लहसुन – 80 ग्राम
- जीरा – 1 बड़ा चम्मच
- सफेद तिल – 2 बड़ा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- काली मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
- देगी मिर्च – 1 बड़ा चम्मच
बनाने की विधि (Step-by-Step)
स्टेप 1: सबसे पहले पैन में मूंगफली, सूखा नारियल, सफेद तिल और जीरा डालकर ड्राई रोस्ट करें।
स्टेप 2: अब इसमें सूखी लाल मिर्च, लहसुन और नमक डालकर कुछ देर के लिए ड्राई रोस्ट करें।
स्टेप 3: अब इसे एक मिक्सी जार में डालें। फिर इसमें काली मिर्च पाउडर और देगी मिर्च डालें।
स्टेप 4: अब इसे दरदरा पीस लें। लेकिन ध्यान रहे इसमें पानी बिल्कुल न मिलाएं।
स्टेप 5: अब तैयार है आपकी सोशल बॉम्बे गार्लिक चटनी। इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
सर्विंग टिप्स (Serving Tips)
- आप इसे वड़ा पाव, डोसा और पराठा के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
- इस चटनी को घी या तेल के साथ मिक्स करके रोटी पर लगाकर खाने से इसका स्वाद दोगुना हो जाता है।
– काजल सोम