Tea in Plastic: प्लास्टिक पॉलीथिन में आप तो पैक नहीं कराते चाय? नुकसान जानकर चौंक जाएंगे

Tea in Plastic Side Effects: प्लास्टिक पॉलीथिन में चाय बंधवाना बेहद कॉमन है। लेकिन ये आदत स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है।

Updated On 2025-07-19 15:57:00 IST

प्लास्टिक पॉलीथिन में चाय लेने के नुकसान।

Tea in Plastic Side Effects: चाय भारत की सबसे ज्यादा पी जाने वाली पेय पदार्थों में से एक है। सड़कों पर लगने वाले ठेलों से लेकर बड़े होटलों तक, हर जगह चाय की मांग रहती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस चाय को आप गर्मागर्म पीते हैं, अगर उसे प्लास्टिक की पॉलीथिन में पैक किया जाए तो क्या उसका आपकी सेहत पर कोई असर होता है?

दरअसल, कई चायवाले या होटल वाले ग्राहक की सुविधा के लिए गर्म चाय को पतली पॉलीथिन की थैलियों में डालकर देते हैं। यह तरीका देखने में आसान लग सकता है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। गर्म पदार्थ जब प्लास्टिक के संपर्क में आते हैं तो उससे हानिकारक केमिकल निकलते हैं, जो शरीर में कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकते हैं।

प्लास्टिक में गर्म चाय डालना क्यों खतरनाक है?

पॉलीथिन एक प्रकार का थर्मोप्लास्टिक होता है, जो गर्मी के संपर्क में आकर पिघलने लगता है। जब उसमें गर्म चाय डाली जाती है, तो उसमें से बिसफिनोल-A (BPA), फ्थेलेट्स जैसे हानिकारक रसायन चाय में घुल सकते हैं। ये केमिकल धीरे-धीरे शरीर के हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं और लीवर, किडनी व हॉर्मोनल सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं।

किन बीमारियों का खतरा बढ़ता है?

कैंसर का खतरा: रिसर्च के मुताबिक, पॉलीथिन से निकलने वाले केमिकल्स कैंसर की संभावना बढ़ा सकते हैं।

हार्मोनल गड़बड़ी: BPA शरीर के एंडोक्राइन सिस्टम को प्रभावित करता है जिससे थायराइड, इनफर्टिलिटी और डायबिटीज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

किडनी और लीवर डैमेज: लगातार ऐसे केमिकल्स का सेवन इन अंगों पर बुरा असर डालता है।

इम्यूनिटी कमजोर होना: प्लास्टिक के टॉक्सिक तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीमा कर सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक: इससे भ्रूण की सेहत पर भी असर पड़ सकता है।

विशेषज्ञों की राय

FSSAI समेत कई स्वास्थ्य एजेंसियों ने गर्म चीजों को प्लास्टिक में रखने से मना किया है। सरकार ने भी बार-बार सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बैन करने की कोशिश की है, लेकिन जागरूकता की कमी से यह प्रैक्टिस जारी है।

क्या करें?

  • गर्म चाय को स्टील या पेपर कप में ही लें।
  • अगर पैक करानी हो तो थर्मल फ्लास्क या फूड-ग्रेड कंटेनर का इस्तेमाल करें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News