New Year Party Makeup Idea: नए साल में लगेंगी बेहद खूबसूरत, ये मेकअप आइडियाज जरूर करें ट्राई

New Year Party Makeup Idea: न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट मेकअप आइडियाज, जो सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएंगे। जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा।

Updated On 2025-12-29 14:27:00 IST

न्यू ईयर पार्टी के लिए मेकअप टिप्स (Image: grok)

New Year Party Makeup Idea: नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसलिए जब साल की पहली पार्टी इतनी खास होती है, तो आपका लुक भी उतना ही परफेक्ट होना चाहिए। चाहे आप दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हों या फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली हों, सही मेकअप आपको सबसे अलग और खास बना सकता है।

अगर आप चाहती हैं कि, न्यू ईयर पार्टी में सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहें, तो इन ट्रेंडिंग और आसान मेकअप आइडिया को जरूर ट्राई करें।

बेस मेकअप

किसी भी पार्टी लुक की शुरुआत होती है एक बेस से, न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसा बेस मेकअप चुनें, जो लंबे समय तक टिका रहे। सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें, जिससे मेकअप स्मूद लगे और लंबे वक्त तक टिका रहे। अब अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन या BB क्रीम लगाएं। वहीं डार्क सर्कल या पिंपल्स को छुपाने के लिए कंसीलर का हल्का इस्तेमाल करें। आखिर में पाउडर लगा सकते हैं।

आई मेकअप

पार्टी मेकअप में आई मेकअप सबसे अहम होता है। न्यू ईयर पार्टी के लिए आप स्मोकी आईज़ या शिमरी आई मेकअप कर सकती हैं। अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो ब्लैक या ब्राउन स्मोकी आईज़ चुनें। वहीं, ग्लिटर आईशैडो का हल्का टच आपकी आंखों को और भी आकर्षक बना देगा। आईलाइनर को शार्प विंग शेप में लगाएं और अच्छी तरह से मस्कारा लगाएं, जिससे आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखें।

ब्लश और हाईलाइट

सिर्फ आई और लिप मेकअप ही नहीं, ब्लश और हाईलाइट भी आपके चेहरे को फ्रेश बनाते हैं। गालों पर पीच या पिंक शेड का ब्लश लगाएं, जो आपके फेस को ग्लो कर सके। इसके बाद चीकबोन्स, नाक और पर हल्का सा हाईलाइटर लगाएं। ध्यान रखें कि हाईलाइट ज्यादा न हो, बस इतना हो कि लाइट पड़ते ही चेहरे पर नैचुरल चमक नजर आए।

लिपस्टिक

न्यू ईयर पार्टी के लिए आप अपने आउटफिट और आई मेकअप के अनुसार लिप कलर चुनें। अगर आपकी आंखों का मेकअप डार्क है, तो न्यूड या सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक बेहतर रहेगी। वहीं, अगर आई मेकअप सिंपल है, तो रेड या वाइन लिपस्टिक आपके लुक को बोल्ड बना सकती है।

हेयर स्टाइल

खूबसूरत मेकअप के साथ सही हेयर स्टाइल होना भी बेहद जरूरी है। न्यू ईयर पार्टी के लिए आप अपने आउटफिट और फेस शेप के अनुसार हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। यानी सॉफ्ट कर्ल्स या वेवी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। वहीं, हाई पोनीटेल भी रख सकती हैं। इसके अलावा हेयर स्टाइल को लंबे समय तक सेट रखने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

न्यू ईयर पार्टी में सही मेकअप, सही हेयर स्टाइल आपको सबसे अलग बना सकता है। इन आसान मेकअप आइडियाज को अपनाकर आप नए साल की पार्टी में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News