Safety Tips In Lift: लिफ्ट में फंसने के बाद सबसे पहले करें ये काम, ऐसे टल सकती है मुसीबत

Safety Tips In Lift: लिफ्ट में फंसना किसी के लिए भी बुरे सपने की तरह होता है। ऐसी स्थिति में दिमाग को शांत रखने के साथ ही जरूरी काम करना चाहिए।

By :  Desk
Updated On 2025-07-07 17:25:00 IST

लिफ्ट में फंसने पर करें ये काम। 

Safety Tips In Lift: आधुनिक इमारतों और अपार्टमेंट्स में लिफ्ट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। रोज़मर्रा की भागदौड़ में हम घंटों सीढ़ियां चढ़ने से बचने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर लिफ्ट अचानक बीच रास्ते में रुक जाए या आप उसमें फंस जाएं, तो क्या करें? ऐसी स्थिति में घबराहट और डर स्वाभाविक है, लेकिन समझदारी से लिया गया एक कदम बड़ी परेशानी को टाल सकता है।

लिफ्ट में फंसना जितना डरावना लगता है, उतना खतरनाक हमेशा नहीं होता बशर्ते आप सही तरीके से रिएक्ट करें। यह जरूरी है कि ऐसी स्थिति में धैर्य बनाए रखें और कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें। आइए जानते हैं लिफ्ट में फंसने पर क्या करें और किन बातों से बचें, ताकि किसी भी खतरे से खुद को सुरक्षित रखा जा सके।

सबसे पहले घबराएं नहीं, शांत रहें

लिफ्ट में फंसने के बाद पैनिक करना आम बात है, लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। घबराने की बजाय गहरी सांस लें और खुद को शांत रखें। याद रखें, आधुनिक लिफ्टें सुरक्षा फीचर्स से लैस होती हैं और इनमें ऑक्सीजन की कमी नहीं होती।

अलार्म बटन या इमरजेंसी बेल दबाएं

हर लिफ्ट में एक इमरजेंसी अलार्म बटन होता है। उसे तुरंत दबाएं ताकि बिल्डिंग स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड को पता चल सके कि आप अंदर फंसे हुए हैं। कई लिफ्टों में इमरजेंसी इंटरकॉम भी होता है जिससे सीधे मदद मांगी जा सकती है।

मोबाइल से कॉल करें या मैसेज भेजें

अगर फोन में नेटवर्क है तो तुरंत अपने परिवार या बिल्डिंग मैनेजमेंट को कॉल या मैसेज करें। उन्हें बताएं कि आप किस फ्लोर की लिफ्ट में हैं। अगर नेटवर्क कमजोर है, तो मैसेज भेजना कॉल से ज्यादा कारगर साबित हो सकता है।

दरवाजा खोलने या कूदने की कोशिश न करें

लिफ्ट के दरवाजे को जबरन खोलने या शाफ्ट से बाहर कूदने की कोशिश कभी न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है। तकनीकी टीम ही सुरक्षित तरीके से दरवाजा खोल सकती है।

मदद के इंतजार में मोबाइल की बैटरी बचाएं

अगर मोबाइल साथ है तो उसकी बैटरी को बचाकर रखें। स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें, जरूरी कॉल या मैसेज करें और बाकी समय बैकअप रखें। अगर रेस्क्यू में समय लग रहा है, तो फोन आपकी सबसे बड़ी जरूरत बन सकता है।


(कीर्ति)

Tags:    

Similar News