Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन पर भाई-बहन को भेजें प्यारे संदेश, ये है बेस्ट 20+ दिल छूने वाले मैसेज-Quotes

आज रक्षाबंधन 2025 है। इस खास मौके पर अपने भाई-बहनों को भेजें सबसे प्यारे और इमोशनल मैसेज। यहां पढ़ें 20+ दिल छूने वाले Raksha Bandhan Wishes और Quotes हिंदी में, जो इस दिन को और भी खास बना देंगे।

Updated On 2025-08-09 07:20:00 IST

Raksha Bandhan 2025 

Raksha Bandhan 2025 Wishes: आज देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) का त्यौहार मनाया जा रहा है। यह दिन सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का एक पवित्र बंधन है। इस दिन बहनें अपनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती है, तो वहीं भाई अपनी प्यारी और लाडली बहन की सदैव रक्षा करने का वादा करता है।

ऐसे में अगर आप अपने भाई या बहन को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो शब्दों से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? इस रक्षाबंधन पर भेजें उन्हें कुछ प्यारे और भावुक Quotes, जो आपके रिश्ते की गहराई को बयां करें। यहां हम लेकर आए हैं 20+ बेस्ट Raksha Bandhan Wishes और दिल छूने वाले संदेश, जिन्हें आप WhatsApp, Facebook, या Instagram पर आसानी से भेज सकते हैं।

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट 20 शुभकामनाएं संदेश (Raksha Bandhan Wishes & Quotes)

1. अनोखी भी है, प्यारी भी है,

नटखट सी ये यारी भी है।

खट्टी-मीठी यादों की सौगात है,

यही राखी का रिश्ता खास बात है।

2. चंदन की खुशबू, रेशम की डोरी,

सावन की बूँदें, रिमझिम फुहारें,

भाई की आस, बहना का प्यार,

रक्षाबंधन का यह पर्व करे सबका उद्धार।


3. राखी की डोरी मिटा दे हर दूरी,

हर ग़िले-शिकवे को कर दे पूरी।

कच्चे धागे की होती है ताकत इतनी,

भावनाओं से भर दे हर रिश्ते की कश्ती।

4. बहन की चाहत सिर्फ स्नेह और दुलार,

उपहार नहीं, चाहिए बस भाई का प्यार।

सदियों तक ये नाता यूं ही बना रहे,

भाई को हर पल खुशियों की छांव मिले।

5. बनी रहे ये आत्मीयता सदा,

रिश्तों की गरिमा बनी रहे हर दफा।

ना आए कभी कोई भी फासला,

राखी लाए खुशियों की नयी भाषा।

6. कैसे कहें उस रिश्ते को अल्फ़ाज़ों में,

जो बस एक धागे में समा जाता है।

प्यारे से इस रिश्ते की अहमियत,

बस राखी का बंधन समझा जाता है।


7. बहना की प्यारी सी दुआ,

भाई के जीवन में लाए सदा ख़ुशियों की हवा।

ना मांगे महंगे तोहफे या कोई दिखावा,

बस रहे साथ उसका, यही है असली उपहास का दावा।

8. वो हर दुआ में करता है बहन का जिक्र,

भले खुद भूला हो अपना हिस्सा फिक्र।

जो बहन की खुशी को रखे सबसे ऊपर,

वो भाई ही है असली रक्षक और सच्चा हमसफर।

Happy Raksha Bandhan!


9. जब भी राखी का त्योहार आता है,

दिल को सुकून और खुशी से भर जाता है,

भाई-बहन का ये अटूट रिश्ता,

जीवन को और भी रंगीन बना जाता है।

10. रिश्ता है अनमोल, भाई-बहन का ये प्यार,

जिंदगी की राहों में सदा बने ये हमारा आधार,

रखेगा तुझे हर ग़म से दूर,

मेरी राखी का ये पवित्र धागा, है सबसे खास।


दिल से निकले रक्षाबंधन के संदेश (Heartfelt Rakhi Messages in Hindi) 

  1. तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में होना, मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2025।
  2. तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन में एक आशीर्वाद है, जिसके लिए मैं हर दिन ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ। हैप्पी राखी।
  3. इस राखी पर मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि तुम मेरे लिए कितने कीमती हो।
  4. हमारा रिश्ता जितना खास है, उतना ही अटूट भी है। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  5. तुम्हारे साथ ने मुझे वो ताक़त दी है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हैप्पी राखी, मेरी शक्ति।
  6. तुम्हारा प्यार हमेशा से मेरी सबसे बड़ी तसल्ली रहा है। रक्षाबंधन 2025 की शुभकामनाएं।
  7. हर अच्छे-बुरे वक्त में तुम मेरे साथ खड़े रहे। हमेशा के लिए हैप्पी राखी।
  8. हर दिन तुम्हारे जैसा भाई/बहन पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ। हैप्पी राखी।
  9. तुम्हारे साथ मैंने ज़िंदगी के सबसे अच्छे और सबसे मुश्किल पल बाँटे हैं। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
  10. तुम ही वो वजह हो, जिससे हर साल राखी खास बन जाती है। हैप्पी राखी मेरे दिल के सबसे करीब इंसान को।
  11. राखी की शुभकामनाएं उस बहन को, जो मेरे जीवन में सुकून, खुशी और समझदारी लेकर आई।
  12. मेरे सबसे बड़े सपोर्टर और सारे राज़ रखने वाले को—रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
  13. उस रिश्ते के नाम, जिसमें हंसी, राज़ और सपने सब कुछ शामिल है। हैप्पी राखी।


Tags:    

Similar News