Potato Tomato: आलू-टमाटर से लौट आएगी चेहरे की पुरानी रौनक! इस तरीके से कर लें इस्तेमाल
Potato Tomato Skin Care: आलू और टमाटर खाने में ही लाजवाब नहीं हैं, स्किन के लिए इसका इस्तेमाल भी कमाल का है।
आलू-टमाटर से स्किन केयर के तरीके।
Potato Tomato Skin Care: चेहरे पर धूप, धूल और लाइफस्टाइल की वजह से आने वाली झुर्रियां, टैन और डलनेस कई बार महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से भी ठीक नहीं होतीं। ऐसे में किचन में मौजूद कुछ साधारण चीजें आपकी स्किन को चमत्कारिक रूप से निखार सकती हैं। आलू और टमाटर ऐसी ही दो नेचुरल इंग्रेडिएंट हैं, जो त्वचा को अंदर से क्लीन करने के साथ ग्लो भी बढ़ाते हैं।
आजकल ब्यूटी एक्सपर्ट से लेकर डर्माटोलॉजिस्ट तक इन दोनों चीजों के स्किन बेनिफिट्स को बता रहे हैं। वजह साफ है आलू के एंज़ाइम और टमाटर का लाइकोपीन त्वचा की रंगत सुधारते हैं, पिग्मेंटेशन कम करते हैं और फेस पर यूथफुल ब्राइटनेस लाते हैं।
कैसे काम करता है आलू और टमाटर का यह नुस्खा?
आलू में कैटेचोलेज़ नामक एंज़ाइम पाया जाता है, जो त्वचा की ऊपरी सतह पर जमे डार्क पैच, टैन और पिग्मेंटेशन को हल्का करता है। वहीं टमाटर में मौजूद लाइकोपीन और विटामिन C त्वचा को सन डैमेज से बचाते हैं और नैचुरल ब्राइटनेस बढ़ाते हैं। दोनों मिलकर स्किन को हल्का, साफ और फ्रेश लुक देते हैं।
स्किन केयर के लिए आलू-टमाटर कैसे उपयोग करें?
आलू-टमाटर फेस पैक
1 छोटा आलू छीलकर उसका रस निकाल लें। 1 टमाटर को मिक्सर में पीसकर उसका रस भी अलग कर लें। दोनों रस बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिक्स को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद सादा पानी से धो लें। यह पैक डलनेस हटाकर ग्लो बढ़ाता है।
डिटॉक्स टैन रिमूवर पेस्ट
आलू का गूदा, टमाटर का पल्प और थोड़ा बेसन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाकर 10-12 मिनट छोड़ दें।
हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकालें। यह पेस्ट पिग्मेंटेशन और टैन को कम करता है।
डेली स्किन फ्रेशनर
आलू और टमाटर का जूस बनाकर आइस ट्रे में जमा दें। हर सुबह एक क्यूब चेहरे पर लगाएं। यह पोर्स टाइट करता है और तुरंत फ्रेशनेस लाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)