Basant Panchami Saree Look : सरस्वती पूजा में पहनें ये डिजाइनर साड़ी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Basant Panchami Saree Look : सरस्वती पूजा में कौन-सी साड़ी आपके लुक को ज्यादा आकर्षक बनाएगी? जिसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Updated On 2025-01-29 17:29:00 IST
सरस्वती पूजा के दिन इस तरह पहनें साड़ी

Basant Panchami Saree Look : बसंत पंचमी का त्यौहार पीले रंग की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस खास मौके पर साड़ी पहनना सभी महिलाओं के लिए जरूरी होता है। लेकिन कौन-सी साड़ी आपके लुक को ज्यादा आकर्षक बनाएगी? इसका अंदाजा कभी-कभी नहीं लग पाता है। इसलिए आपको 3 खास डिजाइनर साड़ी के टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पूजा से लेकर पूरे दिन बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

पीले रंग की सिल्क, बनारसी या चंदेरी साड़ी

अगर आप शाही लुक चाहती हैं, तो सिल्क, बनारसी या चंदेरी साड़ी पहन सकती हैं। बनारसी सिल्क की साड़ी अपने हर अवसर पर सुंदर लगती है। चंदेरी साड़ी हल्की और ग्रेसफुल होती है, जिससे यह सरस्वती पूजा जैसे त्योहारों के लिए बनी है। सिल्क साड़ी को भी ट्राई किया जा सकता है। लेकिन इसे गोल्डन या सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनें और अपने लुक को पूरा करें। 

इसे भी पढ़े : Sweater Style with Saree : साड़ी के साथ स्वेटर पहनने के बेहतरीन टिप्स, ठंड में भी दिखेंगी स्टाइलिश और खूबसूरत

पीले रंग की साड़ी के साथ अलग रंग का ब्लाउज ट्राई करें 

अगर आप अपने लुक को थोड़ा सा बदलना चाहती हैं, तो पीली साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज यानी अलग रंग का ब्लाउज पहनें। पीले रंग के साथ लाल, हरा, रॉयल ब्लू ब्लाउज काफी खूबसूरत लगेगा। इससे आपका लुक और भी आकर्षक और स्टाइलिश लगेगा। इसके अलावा, आप स्लीवलेस, बैकलेस या फुल स्लीव ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं, जो आपके स्टाइल को बदल देगा। 

 पीले रंग में फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनें

अगर आप फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनना चाहती हैं। तो आप जॉर्जेट या शिफॉन की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं, जो आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाएगा। इसे सिंपल ज्वेलरी और हल्के मेकअप के साथ पहन सकती हैं, ताकि आपका लुक नेचुरल और खूबसूरत लगे। 

Similar News