Skin Care Home Remedies : गर्दन और कोहनियों के कालेपन को दूर करने के लिए घर पर आजमाएं ये घेरलू नुस्खे
गर्दन और कोहनियों का कालापन हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाकर देखें, जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और कालापन दूर हो जाएगा।
Skin Care Home Remedies : अक्सर हम अपने चेहरे या फिर हाथ पैर की देखभाल तो कर लेते हैं। लेकिन गर्दन और कोहनियों का कालापन हटाने की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता, इसलिए चेहरे का रंग को साफ-साफ नजर आता है। लेकिन गर्दन और कोहनियां काली दिखने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। क्योंकि ये हमारे शरीर का ऐसा हिस्सा है जो काला होने पर बेहत खराब लगता है। इसके कालेपन को हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाकर देखें, जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और कालापन दूर हो जाएगा।
नींबू और शहद का इस्तेमाल
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते हैं। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और उसे मुलायम बनाता है।
- एक नींबू का रस निकालें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण को अपनी गर्दन और कोहनियों पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- यह उपाय सप्ताह में 2-3 बार करें ताकि आपको अच्छे परिणाम मिलें।
बेसन और हल्दी का पेस्ट
बेसन और हल्दी का पेस्ट त्वचा की रंगत निखारने के लिए होता है। वहीं हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाते हैं और उसका काला पड़ना कम करते हैं।
- 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा-सा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इसे गर्दन और कोहनियों पर लगाएं और सूखने दें।
- सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे धो लें।
- इसे सप्ताह में 2 बार प्रयोग करें ताकि धीरे-धीरे त्वचा का कालापन कम हो।
गर्दन और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए नियमित देखभाल और सही घरेलू उपाय बहुत जरूरी हैं। प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करने से त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के सुंदर और साफ बनाया जा सकता है। इन उपायों को अपनाकर आप भी अपनी गर्दन और कोहनियों की त्वचा को स्वस्थ, साफ, और चमकदार बना सकती हैं।