Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम किनारे अब ठहरने की नहीं होगी परेशानी; IRCTC ने शुरू की बुकिंग, जानें किराया और सुविधाएं

Prayagraj Mahakumbh 2025 के लिए IRCTC ने संगम के पास शानदार टेंट सिटी बनाई है। बुकिंग शुरू हो चुकी है। जानें किराया, सुविधाएं और कैसे करें बुकिंग।

Updated On 2024-12-07 16:33:00 IST
IRCTC ने महाकुंभ के लिए लग्जरी टेंट सिटी ‘महाकुंभ ग्राम’ बनाई।

Prayagraj Mahakumbh 2025: सनातन धर्म में कुंभ मेले का विशेष धार्मिक महत्त्व है। महाकुंभ पूरे 12 साल के लंबे इंतजार के बाद आयोजित किया जाता है। इस मेले में न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी सनातन धर्म में रूचि रखने वाले लोग शाही स्नान करने आते है। इस बार का कुंभ मेला साल 2025 में आयोजित किया जाएगा। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालु संगम पर स्नान करने आते हैं। उनकी सुविधा के लिए IRCTC ने संगम किनारे टेंट सिटी का निर्माण किया है। यह लग्जरी टेंट सिटी ‘महाकुंभ ग्राम’ के नाम से जानी जाएगी। बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

IRCTC के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन के अनुसार, "यह टेंट सिटी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता के साथ आधुनिक सुविधाओं का अनुभव प्रदान करेगी। यहां रहने वालों के लिए एक खास अनुभव की व्यवस्था की गई है।" 

Mahakumbh IRCTC Tent City

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेंग कुंभ मेला
महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में किया जाएगा। इससे पहले यह महाकुंभ साल 2013 में हुआ था। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार देवगुरु बृहस्पति के वृषभ राशि में रहने के दौरान सूर्य और चन्द्रमा मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत होती है। इसलिए साल 2025 में 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत होगी और 26 फरवरी 2025 तक इसका समापन हो जाएगा।

और भी पढ़ें:- 2025 महाकुंभ: 13 जनवरी से होगा कुंभ मेले का शुभारंभ, सभी 6 शाही स्नान की डेट कंफर्म; यहां देखें लिस्ट

महाकुंभ 2025: शाही स्नान की प्रमुख तिथियां

  • पहला शाही स्नान (पौष पूर्णिमा)): 13 जनवरी 2025  
  • दूसरा शाही स्नान (मकर संक्रांति): 14 जनवरी 2025  
  • तीसरा शाही स्नान (मौनी अमावस्या): 29 जनवरी 2025  
  • चौथा शाही स्नान (बसंत पंचमी): 3 फरवरी 2025  
  • पांचवां शाही स्नान (माघी पूर्णिमा): 12 फरवरी 2025  
  • छठा शाही स्नान (महाशिवरात्रि): 26 फरवरी 2025  

टेंट सिटी की खास सुविधाएं

  • डीलक्स टेंट्स: आरामदायक बेडरूम, आधुनिक बाथरूम, गर्म पानी की सुविधा।  
  • प्रीमियम टेंट्स: एसी, LED टीवी और लाइव इवेंट्स की स्ट्रीमिंग।  
  • सुरक्षा: 24/7 सिक्योरिटी और फायर-रेसिस्टेंट टेंट।  
  • डाइनिंग: शानदार बफे कैटरिंग और आरामदायक डाइनिंग हॉल।  
  • शटल सर्विस: स्नान और दर्शनीय स्थलों के लिए परिवहन सुविधा।  
  • योग और स्पा: योग, स्पा, और साइक्लिंग जैसी गतिविधियों की सुविधा।  
  • इको-फ्रेंडली सुविधाएं: बैटरी ऑपरेटेड कार्ट्स और इको-फ्रेंडली इंतजाम।  

किराए की जानकारी 
एक श्रद्धालु के लिए डीलक्स रूम एक रात के लिए 10500 में बुक कर सकते हैं। जबकि प्रीमियम टेंट 15525 रुपए में बुक कर सकते हैं। इसमें ब्रेकफास्ट शामिल है। हालांकि शाही स्नान की तारीख पर डीलक्स और प्रीमियम टेंट का किराया ज्यादा है। अगर आप ग्रुप बुकिंग या अर्ली बुकिंग करते है तो आपको छूट ऑफर भी मिलेगा। इसके अलावा कैंसिलेशन पॉलिसी रिफंड ग्रेडेड सिस्टम पर आधारित होगा।

यहां देखें IRCTC Tent city Booking Price

IRCTC Tent city Booking Price

और भी पढ़ें:- प्रयागराज महाकुंभ: हाथों में तलवार और त्रिशूल लेकर पहुंचे संत, जूना और किन्नर अखाड़े के सदस्यों का नगर प्रवेश 

महाकुंभ की विशेषताएं
सनातन धर्म में विश्वास करने वालों के लिए ये सबसे बड़ा उत्सव होता है। महाकुंभ मेला भारत की आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर स्नान करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन तिथियों पर संगम में डुबकी लगाने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।  

महाकुंभ का आयोजन किन स्थानों पर किया जाता? 

  • प्रयागराज:- प्रयागराज में महाकुंभ तब आयोजित किया जाता है, जब सूर्य मकर राशि में होता है।
  • हरिद्वार:- हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन तब किया जाता है, जब सूर्य मेष राशि और बृहस्पति कुंभ राशि में विराजमान होते हैं।
  • उज्जैन:- उज्जैन में महाकुंभ तब आयोजित किया जाता है, जब बृहस्पति सिंह राशि में और सूर्य मेष राशि में होता है।
  • नासिक:- नासिक में महाकुंभ मेले को तब आयोजित किया जाता है, जब सूर्य और बृहस्पति राशि में होते हैं।

बुकिंग कैसे करें?
टेंट सिटी बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें। कस्टमर सपोर्ट: 1800110139 और अतिरिक्त संपर्क: +91-8287930739, +91-8595931047, +91-8076025236 में करें।

Similar News