IRCTC Chennai Package: चेन्नई घूमने का सस्ता मौका!, 6 दिनों का स्पेशल टूर पैकेज; जानें डिटेल्स

IRCTC Chennai Package: अगर आप भी चेन्नई घूमने का मजा उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लाया है। जिसमें आपको कम बजट में अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

Updated On 2024-10-01 16:36:00 IST
IRCTC Chennai Package: चेन्नई घूमने का सस्ता मौका!

IRCTC Chennai Package: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर, सुंदर बिचेस और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप भी चेन्नई शहर को एक्स्प्लोर करना चाहते है तो IRCTC आपके लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लाया है। जिसमें आपको कम बजट में चेन्नई घूमने का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

6 दिनों की होगी यात्रा 
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम CHENNAI-BODINAYAKANUR-THEKKADY-MUNNAR-BODINAYAKANUR-CHENNAI TOUR है। इसका पैकेज कोड SMR034 है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा। इस पैकेज की शुरुआत 16 अक्टूबर 2024 से हर बुधवार चेन्नई सेंट्रल से ट्रेन संख्या 20601 से होगी। 

पैकेज में शामिल हैं ये खास सुविधा 
बता दें कि, इसमें दो पैकेज कम्फर्ट पैकेज (3AC) और स्टैंडर्ड पैकेज(SL क्लास) शामिल है। नॉन-एसी स्टे (02 रातें कोडईकनाल और 1 रात थेक्कडी में)। इस पैकेज में पूरा ट्रेवल एसी व्हीकल से होगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC Goa Package: दोस्तों के साथ कैंसिल नहीं होगा गोवा का प्लान; आईआरसीटीसी का गजब का ऑफर, देखें टूर डिटेल्स

यहां जानें IRCTC Chennai Package डे टू डे प्लान
दिन 01 (बुधवार):
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20601/ एमएएस बीडीएनके एसएफ एक्सप्रेस 22.30 बजे प्रस्थान।

दिन 02 (गुरुवार): थेक्कडी
ट्रेन संख्या 20601 से बोडिनायकनूर 09.35 बजे आगमन। स्टेशन से पिक अप करें और थेक्कडी (75 किलोमीटर- 1.30 घंटे की ड्राइव) के लिए आगे बढ़ें। होटल में चेक इन करें। थेक्कडी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा करें। जिसमें मुल्लई पेरियार बांध (26 किलोमीटर/1 घंटे की ड्राइव) की यात्रा शामिल है। वापस थेक्कडी आएं और शाम को कुमिली गांव में मसालों की खरीदारी का आनंद लें। थेक्कडी में रात्रि विश्राम करें।

दिन 03 (शुक्रवार): थेक्कडी से मुन्नार
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य की झील में सुबह की नाव की सवारी का आनंद लें। होटल में वापस जाएं और मुन्नार के लिए आगे बढ़ें। रास्ते में इडुक्की बांध देखें। मुन्नार में रात्रि विश्राम करें।

दिन 04 (शनिवार): मुन्नार
सुबह जल्दी नाश्ता करें और एराविकुलम नेशनल पार्क या टॉप स्टेशन व्यू पॉइंट की सुबह की यात्रा करें। दोपहर में मेट्टुपेट्टी बांध और इको पॉइंट, कुंडला झील की यात्रा करें। शाम को खरीदारी के लिए मुन्नार शहर जाएं। रात भर रुकें मुन्नार में।

दिन 05 (रविवार): 
नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करें और बोडिनायकनौर के लिए आगे बढ़ें। रास्ते में लॉकहार्ट गैप व्यू, अनयिरंगल बांध, बोडिमेटु व्यू पॉइंट और सुरुल्ली फॉल्स देखें। 17:30 बजे बोडिनायकनौर रेलवे स्टेशन पर उतरें और 20.30 बजे ट्रेन नंबर 20602 पर चढ़ें।

दिन 06 (सोमवार): 
ट्रेन नंबर 20602/ से 07:55 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचें।

टूर पैकेज का किराया 
इसमें अगर आप स्टैण्डर्ड क्लास में अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति किराया 32,020 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 17,490 रुपये और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 13,420 रुपये है। वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,160 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 5,280 रुपये है।

वहीं, ग्रुप बुकिंग पर आपको दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 15, 290 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 14,280 रुपये और 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ तो किराया 11,850 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 9, 970 रुपये है।

नोट: अगर आप भी इस स्पेशल टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे क्षेत्रीय कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।

Similar News