Homemade Remedies for Spectacle Marks : चश्मे से नाक पर पड़े काले निशानों को करें गायब, जानिए कैसे

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर काले निशान बन जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। घरेलू नुस्खों से कैसे हटाएंं...यहां जानिए

Updated On 2024-09-16 14:55:00 IST
नाक पर काले निशान

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर काले निशान बन जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। ये निशान खासकर उन लोगों को ज्यादा होते हैं, जो लंबे समय तक चश्मा पहनते हैं या जिनकी त्वचा ऑयली होती है। हालांकि, घरेलू नुस्खों के जरिए इन्हें हटाया जा सकता है। 

नींबू और शहद का मिश्रण

एक नींबू का रस निकालें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
इसे अपने नाक के काले निशानों पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।
10-15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट को नाक के प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें।
5 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
सप्ताह में 1-2 बार इसका उपयोग करें।

ऑलोवेरा जेल का उपयोग

एक ताजा ऑलोवेरा का पत्ता काटें और उससे निकला हुआ जेल सीधे नाक पर लगाएं।
इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
रोजाना इसका उपयोग करने से जल्दी लाभ मिलेगा।

हल्दी और दही का फेस पैक

एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो चम्मच ताजा दही मिलाएं।
इस पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर नाक के काले निशानों या ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं।
इसे लगभग 15-20 मिनट तक सूखने दें।
फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें

Similar News