Natural Scrub: घर पर 2 मिनट में बन जाएगा नेचुरल स्क्रब, चेहरे की लौटाएगा चमक, इस तरह करें इस्तेमाल

Natural Scrub: बाजार से स्क्रब खरीदने के बजाय घर पर आसानी से स्क्रब तैयार कर सकते हैं। ये नेचुरल स्क्रब फेस स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाएंगे।

Updated On 2024-10-12 21:44:00 IST
घर पर नेचुरल स्क्रब बनाने का तरीका।

Natural Scrub: चेहरे का ग्लो बढ़ाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में स्क्रब काफी मदद करता है। स्क्रब से त्वचा में मौजूद डेड सेल्स हट जाती हैं और चेहरा चमकदार नजर आने लगता है। आमतौर पर लोग बाजार से स्क्रब खरीदकर लाते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर भी नेचुरल स्क्रब को तैयार कर सकते हैं। 

ये नेचुरल स्क्रब न सिर्फ चेहरे को नई चमक देगा, बल्कि स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। आप में मौजूद चीजों से आप 2 मिनट में ही नेचुरल स्क्रब को तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन्हें कैसे बनाया जा सकता है। 

घर पर बनाएं 4 नेचुरल स्क्रब

ओट्स और शहद का स्क्रब

सामग्री
2 चम्मच ओट्स
1 चम्मच शहद
थोड़ा सा दूध

बनाने का तरीका
ओट्स को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर में शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे: ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, शहद त्वचा को नमी देता है और दूध त्वचा को मुलायम बनाता है।

इसे भी पढ़ें: Cinnamon Face Pack: दालचीनी से बने 3 फेस कर देंगे कमाल, मुंहासों से मिलेगा छुटकारा! इस तरह बनाएं

कॉफी और नारियल तेल का स्क्रब

सामग्री
2 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच नारियल का तेल

बनाने का तरीका
कॉफी पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे: कॉफी त्वचा को टोन करता है और डार्क सर्कल्स को कम करता है, जबकि नारियल का तेल त्वचा को पोषण देता है।

चावल का आटा और दही का स्क्रब

सामग्री
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच दही
थोड़ा सा नींबू का रस

बनाने का तरीका
चावल के आटे में दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे: चावल का आटा त्वचा को मुलायम बनाता है, दही त्वचा को पोषण देता है और नींबू का रस त्वचा को निखारता है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: ऑयली स्किन से चाहते है छुटकारा, तो ट्राई करें पपीते से बने ये 4 फेस पैक; जानें इस्तेमाल का तरीका

शक्कर और जैतून का तेल का स्क्रब

सामग्री
2 चम्मच ब्राउन शुगर
1 चम्मच जैतून का तेल

बनाने का तरीका
ब्राउन शुगर में जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे: शक्कर त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और जैतून का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

ध्यान दें

  • किसी भी नए स्क्रब को इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको कोई एलर्जी है तो इन स्क्रब्स का इस्तेमाल न करें।
  • फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

Similar News