टूटते बालों से आप भी हैं परेशान: तो अजमाएं केले से बना ये हेयर मास्क, जल्द ही मिलेगा इस समस्या से निजात

बदलते मौसम की वजह से बालों से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं। जिससे बाल चिपचिपे और झड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से काफी परेशान हैं, तो केले से बना ये हेयर मास्क जरूर इस्तेमाल करें।

Updated On 2024-07-04 14:46:00 IST
banana hair mask

Hair Care Tips: कई शहरों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में स्किन से लेकर बालों तक जुड़ी कई समस्या पैदा होती है। जिससे बाल चिपचिपे और झड़ने लगते हैं। हलांकि, बाल एक ऐसी चीज है, जो चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने में कायम होती है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से काफी परेशान हैं या कई शैंपू और तेल लगाकर थक चुके हैं, तो एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाएं। तो आइए जानते हैं कि केले से हेयर पैक कैसे बनाएं...

केले से हेयर मास्क बनाने की सामग्री

  • 1 केला
  • 2 चम्मच अरंडी का तेल
  • 2 चम्मच टी-ट्री ऑयल
  • 1 केला

हेयर पैक इस्तेमाल करने का तरीका

  • इसे हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी को चम्मच की मदद से पीस लें।
  • इसमें अरंडी और टी-ट्री ऑइल डालें। फिर अच्छे से इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाए।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों पर अप्लाई करें और करीब 20 मिनट बाद बालों को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन जरूर करें। 

केले से बाल होंगे सिल्की और चिकने
केले में मौजूद सिलिका बालों की बनावट को अंदर से बेहतर करने में काफी असरदार होता है। फलों में मौजूद नेचुरल ऑयल न सिर्फ बालों की जड़ों को प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं, बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में फायदेमंद साबित होते हैं। अगर आप अपने बालों पर केले का इस्तेमाल रेगुलरली करते हैं, तो आपके बाल सिल्की और चिकने हो जाएंगे।

दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा
इसके अलावा दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए भी आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। केले की मदद से बालों को होने वाले नुकसान और दो मुंहे बालों की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। केले से आपके बाल हमेशा हाइड्रेटेड और पोषित रहेंगे।  

Similar News