Kiss Day 2025: चूम लूं तेरे होंठों को... किस डे पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 5 शायरियां, इश्क होगा और भी गहरा
Kiss Day Wishes In Hindi: कल किस डे है। इस दिन कप्लस अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए एक प्यारी सी किस से अपनी भावनाओं को साझा करते हैं।
Kiss Day Wishes In Hindi: वैलेंटाइन वीक में हर दिन एक खास महत्व रखता है और 13 फरवरी को मनाया जाने वाला किस डे इस सप्ताह का सबसे रोमांटिक दिन होता है। यह दिन खास तौर पर उन जोड़ों के लिए होता है जो अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए एक प्यारी सी किस से अपनी भावनाओं को साझा करते हैं।
इस खास दिन को और भी रोमांटिक बनाने के लिए, हम आपके साथ कुछ दिल छूने वाले मैसेज और शायरी शेयर कर रहे हैं, जो आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं। जिससे आपका दिन और भी खूबसूरत और खास बन जाएगा। आइए देखें...
ये भी पढ़े-ः प्यार का जादू छेड़े! इन यूनिक डेकोरेशन आईडिया से घर को बनाएं वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट
किस डे के लिए रोमांटिक शायरियां
1. चूम लूं तेरे होंठों को, दिल की ख्वाइश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फर्माइश है।
2. ख्वाहिश है मेरी कि एक दिन
एक सुबह ऐसी हो, जब चाय की नहीं
तेरे होठों की मिठास से
मेरी सुबह की शुरुआत हो।
3. जब आती है याद तुम्हारी, तो करके आंखें बंद,
तुम्हें मिस कर लेते है... मुलाकात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं।
हैप्पी किस डे!
4. मैं चूमता हूं अक्सर तुम्हारा माथा,
क्योंकि माथा चूम लेना आत्मा चूम लेने के जैसा है...
हैप्पी किस डे 2025!
5. अपने होंठों से कह दो,
यू ना मुस्कुराया करे..
हम बेशर्म लोग हैं,
चूम लिया करते है...
6. चॉकलेट न भी लाओ तो कोई गम नहीं,
बस एक किस दे देना वो भी,
किसी चॉकलेट से कम नहीं।
हैप्पी किस डे!