Winter Fashion Tips: ठंड में भी दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउफिट्स, देखें Photos
अगर आप ठंड के मौसम में भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आज हम आपको फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप वींटर सीजन में कैरी सकते हैं।
Winter Fashion Tips: फ्रूट प्रिंट्स वाली ड्रेसेस अब सभी मौसमों के लिए ट्रेंड बन चुके हैं। लेकिन खासतौर पर टीनएजर गर्ल्स और यंग वूमेन के बीच इनका ट्रेंड लगातार पॉपुलर हो रहा है। विंटर सीजन में इस तरह के फ्रूट प्रिंटेड ड्रेसेस के काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिनसे आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको फ्रूट प्रिंट्स में वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसे में आप भी विंटर सीजन में फ्रूट प्रिंटेड आउफिट्स खरीद सकती हैं। तो चलिए देखते हैं फोटोज...
फ्रूट प्रिंटेड स्वेटर
विंटर सीजन में आप मैंगो, पाइन एप्पल या चेरी प्रिंट्स के स्वेटर या पुलओवर स्वेटर खरीद सकती हैं। सर्दियों के मौसम में ये सारे स्वेटर खूब जचते हैं। हालांकि, ऐसी प्रिंटेड ड्रेसेस महिलाओं के चुलबुले अंदाज को दर्शाती हैं।
फ्रूट थीम्ड जैकेट्स
इसके अलावा आप नीबू, संतरा या स्ट्रॉबेरी प्रिंट वाली लेडीज जैकेट्स या डेनिम जैकेट्स भी विंटर सीजन वियर कर सकती हैं। ये जैकेट्स आपको एकदम फ्रेश लुक देंगी। साथ ही आप इस लुक में काफी अट्रिक्टव लगेंगी।
फ्रूट प्रिंटेड स्कार्फ-शॉल
फ्रूट प्रिंट वाले ये छोटे एक्सेसरीज, ठंड से बचाने के साथ-साथ एक कलरफुल टच भी देते हैं। वहीं इन दिनों पपाया, बनाना या ग्रेप के प्रिंट्स वाले स्कार्फ काफी पॉपुलर हैं। इस तरह के सॉल को आप शादी के फंक्शन में भी किसी आउटफिट्स पर वियर कर सकती हैं।
फ्रूट पैटर्न वाले ब्लेजर
इस सीजन में ठंड से बचाव के साथ फैशनेबल दिखने के लिए आप ब्लैक या डार्क कलर के बेस वाले, बनाना या ग्रेप प्रिंटेड ब्लेजर आउटफिट्स पर कैरी कर सकती हैं। ये काफी यूनीक लगते हैं। इन्हें लड़कियों के साथ लड़के भी पहन सकते हैं।
स्मार्ट लुक के लिए रखें ध्यान
- अगर आप ओवर वेटेड हैं तो बड़े प्रिंट्स की बजाए छोटे प्रिंट की ड्रेस लें।
- फॉर्मल ड्रेस में फ्रूट प्रिंट्स बिल्कुल ना पहनें, इससे आपकी प्रोफेशनल इमेज बिगड़ सकती है।
- अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट पर ऐसे प्रिंट्स पहने जा सकते हैं। ट्रैवलिंग या बीच डेस्टिनेशंस पर ये प्रिंट्स बहुत सूट करते हैं।
- विंटर सीजन में फ्रूट प्रिंट्स पहनें तो इन्हें वूल, फ्लीस या कॉटन-ब्लेंड्स फैब्रिक में ही चुनें, ताकि वे मौसम के अनुकूल हों और आपको गर्म भी रखें।