Happy Father’s Day 2024 Wishes: फादर्स डे पर पिता को भेजें ये खास मैसेज, बन जाएगा उनका दिन यादगार

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपने पिता को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो ये खास मैसेज या कोट्स अपने पापा को भेज सकते हैं।

Updated On 2024-06-15 18:24:00 IST
फादर्स डे पर पिता को भेजें ये खास मैसेज, बन जाएगा उनका दिन यादगार

Happy Father’s Day 2024 Wishes: पिता और बच्चे के रिश्ते की डोर को मजबूत और बरकरार रखने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो फादर्स डे के शुभ अवसर अपने पिता को ये खूबसूरत मैसेज और कोट्स जरूर भेजें ।

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !

Happy Father's Day (google)

बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
आई लव यू पापा

चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
हैप्पी फादर्स डे

Happy Father's Day (Google)

मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father's Day 2024 

Happy Father's Day (Google)

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूं,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा.
गुड़िया हूं मैं पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा

Happy Father's Day (Google)

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
Happy Father's Day

दो पल की खुशी के लिए, क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है।
हैप्पी फादर्स डे पापा

Similar News