Remove Dandruff from Hair : डैंड्रफ हटाने के लिए 3 ऐसे घरेलू नुस्खे, वापस पलटकर कभी नहीं आएंगे

Remove Dandruff from Hair : क्या आप ड्रफ से परेशान हैं और चाहते हैं कि यह समस्या दोबारा न लौटे, तो नीचे बताए गए तीन असरदार घरेलू नुस्खे आजमाएं।

Updated On 2025-02-06 18:46:00 IST
डैंड्रफ के लिए घरेलू उपाय

Home Remedies : खुजली, बालों का झड़ना और सफेद परतें गिरना, ये सभी डैंड्रफ के लक्षण हैं। मार्केट में कई तरह के शैंपू और उत्पाद मिलते हैं। लेकिन उनमें मौजूद केमिकल बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू उपाय सबसे बेहतर होते हैं, क्योंकि ये प्राकृतिक होते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता...अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं और चाहते हैं कि यह समस्या दोबारा न लौटे, तो नीचे बताए गए तीन असरदार घरेलू नुस्खे आजमाएं।

नींबू और नारियल तेल

  • 2 चम्मच नारियल तेल लें और हल्का गुनगुना कर लें।
  • इसमें 1 चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से सिर की त्वचा में हल्के हाथों से मालिश करें।
  • इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को अपनाएं।  

इसे भी पढ़े : Home Remedies : रूखे और बेजान बालों को घर पर मिलेगी सैलून जैसी चमक, आजमाएं ये नुस्खे

एलोवेरा जेल और नींबू

  • ताजा एलोवेरा लें और उसका जेल निकाल लें।
  • इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को पूरे सिर में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें।
  • इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। 

(Disclaimer) : डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक उपायों को अपनाएं। ये न केवल असरदार हैं, बल्कि बालों को जड़ों से मजबूत भी बनाते हैं। नियमित रूप से इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें और फिर देखें कैसे आपकी डैंड्रफ की समस्या  हमेशा के लिए खत्म हो जाती है।हालांकि जरूरत से ज्यादा डैंड्रफ हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Similar News