Diwali 2024 Wishes: दिवाली के शुभ मौके पर इन मैसेज, कोट्स से प्रियजनों को दें बधाई, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा

गुरुवार (31 अक्टूबर) को पूरा देश दिवाली का त्योहार मना रहा है। ऐसे में इस मौके पर हम आपके लिए कुछ संदेश, कोट्स लेकर आए है। जिसे आप अपने प्रियजनों और रिश्तेदारों को भेजकर दिवाली बधाई दे सकते हैं। 

Updated On 2024-10-31 09:17:00 IST
Diwali 2024 Wishes

Diwali 2024 Wishes: गुरुवार (31 अक्टूबर) को पूरा देश दिवाली का त्योहार मना रहा है। हर तरफ दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। वहीं दिवीली हिंदु धर्म में सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। ऐसे में इस शुभ मौके पर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश, कोट्स लेकर आए हैं। जिसे आप अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को भेजकर दिवाली शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो,
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,
सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं,
और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

2. दीपावली का है त्योहार
घर में खुशियां
मन में प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
Happy Diwali 2024!

Diwali Wishes

3. कल है साल का सबसे बड़ा त्योहार
खाकर मिठाइयां, लाए जुबां पर मिठास
आपको मुबारक हो दिवाली का त्योहार!

4. सुख-सम्पदा आपके जीवन मेंआए,
माता लक्ष्मी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आप के जीवन में,
कभी दुख न आए।

Diwali Wishes


5. दिलों को मिलाने वाला हो ये त्योहार,
हर तरफ हो खुशियों की बौछार,
प्रेम और भाईचारे का हो पैगाम,
ऐसी हो आपकी दिवाली, हर दिन हो खास।
शुभ दिवाली
Happy Diwali 2024

6. दीपावली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024 Wishes

Diwali Wishes

7. लक्ष्मी-गणेश की करके पूजा
जलाएं दीप, मनाएं खुशियां
लेकर फुलझड़ी और अनार
प्यार भरा रहे दिवाली का त्योहार!

8. पटाखों की लड़ी है तैयार
बाहर निकलो तो जानों यार
प्रेम भाव से कर सबका स्वागत
घर में बनी रहे खुशियां बेशुमार
हैप्पी दिवाली!

Diwali Wishes

9. दीपावली का है त्योहार
खूब पटाखे छोड़ो यार
खाकर मिठाइयां
हो जाये जुबान मीठी
खुशी भर जाए जीवन में हजार
Happy Diwali 2024!

10. स्नेह और प्यार,
खुशियों की बौछार,
बढ़े आपका कारोबार,
ऐसा हो आपका ये त्योहार,
दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

Similar News