Skin Care Tips: बेसन और हल्दी से निखरेगा चेहरा! इन चीजों के साथ कर लें इस्तेमाल, दिखेगा कमाल का ग्लो

Skin Care Tips: सर्दी के सीजन में चेहरे का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। इसमें बेसन और हल्दी मददगार हो सकते हैं।

Updated On 2025-11-17 16:00:00 IST

बेसन हल्दी से आएगा चेहरे पर नया ग्लो।

Skin Care Tips: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना है तो किचन में रखे दो असरदार इंग्रीडिएंट बेसन और हल्दी आपकी काफी मदद कर सकते हैं। सदियों से इनका इस्तेमाल त्वचा को निखारने और समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता रहा है। बेसन स्किन को डीप क्लीन करता है और टैनिंग हटाता है, जबकि हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे को चमकदार बनाते हैं।

अगर आप केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं और बिना खर्चे ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो बेसन-हल्दी का ये कॉम्बिनेशन आपके लिए बिल्कुल सही है। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये फेस पैक पिंपल्स, ऑयलनेस, डार्क स्पॉट्स और डलनेस जैसी आम समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकता है।

बेसन और हल्दी से चेहरे को कैसे मिलेगा ग्लो?

बेसन, हल्दी और दही पैक: आपकी स्किन ड्राई है, तो बेसन-हल्दी के साथ दही मिलाकर फेस पैक बनाएं। एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें। यह पैक स्किन को मॉइश्चर देता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन को हटाकर चेहरे को साफ और मुलायम बनाता है।

बेसन, हल्दी और गुलाबजल पैक (ऑयली स्किन के लिए): अगर आपकी स्किन जल्दी ऑयली हो जाती है, तो बेसन-हल्दी में गुलाबजल मिलाएं। यह त्वचा को एकदम फ्रेश लुक देता है और अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और उतना गुलाबजल मिलाएं कि स्मूद पेस्ट बन जाए। इसे 10-12 मिनट लगाकर साफ पानी से धो लें। इससे पिंपल्स की समस्या भी कम होती है।

बेसन, हल्दी और नींबू पैक (टैनिंग हटाने के लिए): चेहरे पर टैनिंग और डलनेस है तो नींबू से बेहतर कुछ नहीं। बेसन में हल्दी और कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथ से रगड़कर हटाएं। यह पैक चेहरे से टैनिंग और डार्कनेस दोनों को हटाने में मदद करता है। हालांकि, संवेदनशील त्वचा वाले लोग नींबू की मात्रा कम रखें।

बेसन, हल्दी और दूध पैक (नेचुरल ग्लो के लिए): दूध स्किन को पोषण देता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है। 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और 1-2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे चेहरे पर तुरंत ग्लो आता है और स्किन एकदम साफ दिखती है।

बेसन और हल्दी स्क्रब (डेड स्किन रिमूवल): अगर आप नेचुरल स्क्रब चाहते हैं, तो बेसन-हल्दी में थोड़ा सा शहद और चीनी मिलाएं। चेहरे पर दो मिनट हल्के हाथ से रगड़ें और फिर धो लें। इससे डेड स्किन हटती है और चेहरा एकदम फ्रेश दिखता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News