Styling Expert: नंदिता नायर ने शेयर किए फैशन और मेकअप टिप्स
स्टाइलिंग एक्सपर्ट नंदिता नायर ने भोपाल में महिलाओं को काफ्तान पहनने, लांग टॉप्स की कटिंग और मेकअप के दौरान ज़रूरी स्टेप्स के टिप्स दिए। जानिए कैसे बढ़ाएं अपनी पर्सनालिटी की चमक।
भोपाल में फैशन की बारिकिंयां समझातीं एक्सपर्ट नंदिता नायर।
Fashion Tips : भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित फैशन स्टूडियो में रविवार (20 जुलाई) को खास आयोजन हुआ। इसमें स्टाइलिंग एक्सपर्ट नंदिता नायर ने शहर की महिलाओं को फैशन और मेकअप से जुड़े जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने इस दौरान काफ्तान पहनने की सही शैली, ट्राउजर के साथ लांग टॉप का कॉम्बिनेशन और चेहरे की सही मेकअप रूटीन पर भी विस्तार से चर्चा की।
स्टाइलिंग एक्सपर्ट नंदिता नायर ने बताया कि काफ्तान अफगानिस्तान से आया एक स्टाइलिंग आउटफिट है, लेकिन इसके पैटर्न में हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ बेली पर बेल्ट जरूर पहनें। इससे आपका लुक बल्की नहीं लगेगा बल्कि आपकी पर्सनालिटी निखर कर सामने आएगी।
नंदिता नायर ने कहा, जब आप ट्राउजर के साथ लांग टॉप वियर करें तो यह बात ध्यान रखें कि टॉप की कटिंग यू शेप की हो। ताकि, साइड्स क्लियर नजर आएंगे चाहें तो आप शर्ट भी वियर कर सकती है, लेकिन आपकी बेली पतली होनी चाहिए। नहीं तो आप टमी टकर पहनें।
अपने लुक के लिए काफी अवेयर हैं महिलाएं
नंदिता ने कहा, पहले के जमाने में हम देखते थे कि ज्यादातर महिलाएं फ़ुग्गे वाली स्लीप्स के ब्लाउज पहनती थीं। फिर भले ही वह दुबली हों या मोटी। उन्हें शायद कोई फर्क ही नहीं पड़ता था कि हम कैसे लगेंगे, लेकिन अब महिलाएं अपने लुक के लिए काफी अवेयर हो गई हैं। अब उन्हें फर्क पड़ने लगा है। अब यह जरूरी भी है कि कहीं जाने से पहले हम सोचें और आबजर्व करें कि यह आउटफिट हम पर सूट करेगा या नहीं।
मेकअप से पहले चेहरा क्लीन करना जरूरी
- मेकअप सेशन में नंदिता के साथ आए मेकअप आर्टिस्ट आदित्य ने बताया, मेकअप करने से पहले चेहरा क्लीन जरूर करें। इसके बाद चेहरे पर आप एक सीरम अप्लाई करें। उसके कुछ मिनट बाद आई क्रीम और फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
- मेकअप आर्टिस्ट आदित्य ने कहा, आप चेहरे पर जितने भी एप्लीकेशंस कर रहे हैं, उनके बीच में काम से कम 1 मिनट का गैप जरूर रखें। नहीं तो सब पेची-पेची हो जाएगा।
- मेकअप आर्टिस्ट आदित्य ने बताया कि मॉइश्चराइजर के बाद फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले आई मेकअप जरूरी है, क्योंकि आपके मेकअप का मेन एलिमेंट आई ही है।