Home Remedy for White Hair: फिटकरी में इस चीज को मिलाकर लगाएं, बाल बनेंगे नेचुरली काले

Home Remedy for White Hair: फिटकरी के साथ ये एक चीज मिलाकर सफेद बालों को नेचुरली काला किया जा सकता है. इसे बनाने और लगाने का तरीका जान लें।

Updated On 2025-08-11 17:07:00 IST

बालों को काला करने का घेरलू उपाय (Image: Grok) 

आजकल बालों का समय से पहले सफेद होना एक आम समस्या बन गई है। पहले यह दिक्कत 50 की उम्र में देखने को मिलती थी, लेकिन अब25 साल के युवाओं में भी सफेद बाल नजर आने लगे हैं। इसकी वजह खराब लाइफस्टाइल, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स, पोषण की कमी और तनाव हो सकती है।

बाजार में बालों को काला करने के कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में फिटकरी और एक खास घरेलू चीज से बना नुस्खा आपके बालों को काला कर सकता है.

फिटकरी में मिलाएं नारियल तेल

फिटकरी पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं। नारियल तेल बालों को पोषण देता है और उनमें नेचुरल शाइन लाता है। साथ ही, यह स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।

  • 1 चम्मच फिटकरी को अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इसमें 3 चम्मच नारियल तेल डालकर हल्की आंच पर 2-3 मिनट गर्म करें।
  • ठंडा होने पर इस तेल को स्कैल्प और बालों की जड़ों में मसाज करें।
  • कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें।
  • इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार ही करना है।

सफेद बालों को नेचुरली काला करने के अन्य टिप्स

  • आंवला: आंवला पाउडर या आंवला तेल का नियमित इस्तेमाल बालों के रंग को बनाए रखता है।
  • मेहंदी और कॉफी: मेहंदी में कॉफी पाउडर मिलाकर लगाने से भी बालों को नेचुरल ब्राउन-काला रंग मिलता है।
  • संतुलित आहार: आहार में प्रोटीन, आयरन, जिंक और विटामिन B12 शामिल करना जरूरी है।

किन बातों का रखें ध्यान

  • इस नुस्खे का असर धीरे-धीरे दिखेगा, तुरंत परिणाम की उम्मीद न करें।
  • अगर आपको फिटकरी से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • बालों को बार-बार केमिकल डाई और हीट ट्रीटमेंट से बचाएं।

फिटकरी और नारियल तेल का यह घरेलू नुस्खा बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है। नियमित देखभाल और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर आप समय से पहले सफेद होने वाले बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बालों में किसी तरह की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बिन कुछ भी इस्तेमाल न करें।

Tags:    

Similar News