Skin Care Tips: मसूर दाल का देसी नुस्खा चेहरे पर लाएगा ग्लो, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Skin Care Tips: स्किन केयर के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इससे तैयार होने वाला फेस पैक चेहरे को नई चमक दे सकता है।

Updated On 2025-08-23 14:26:00 IST

मसूर दाल फेस पैक से चेहरे पर आएगा ग्लो।

Skin Care Tips: उम्र चाहे जितनी भी हो लेकिन हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे का ग्लो बरकरार रहे। जवां दिखने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने से भी गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे में कोई घरेलू, सस्ता और नेचुरल तरीका आपकी स्किन को ग्लोइंग बना दे, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है? मसूर दाल से बना फेस पैक आपके लिए ये काम आसान बना सकता है।

मसूर दाल सिर्फ प्रोटीन से भरपूर फूड ही नहीं है, बल्कि यह एक बेहतरीन नेचुरल स्किन केयर इंग्रेडिएंट भी है। यह दाल त्वचा की भीतर से सफाई करती है, डेड स्किन हटाती है और त्वचा में निखार लाती है।

मसूर दाल से चेहरा निखारने का घरेलू तरीका

सामग्री

मसूर दाल - 2 टेबलस्पून (रातभर भिगोई हुई)

कच्चा दूध - 2 टेबलस्पून

हल्दी - एक चुटकी

शहद - 1 टीस्पून (ड्राय स्किन के लिए वैकल्पिक)

फेस पैक बनाने और लगाने की विधि

फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले मसूर दाल को रातभर भिगोएं। अगले दिन मसूर दाल को पानी से निकालें और थोड़ा कच्चा दूध डालकर मिक्सी में बारीक पीस लें। यह एक स्मूद पेस्ट बनना चाहिए।

पेस्ट तैयार होने के बाद उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर मिलाएं। आप चाहें तो 1 टीस्पून शहद भी मिला लें। इससे पेस्ट और मॉइश्चराइजिंग हो जाएगा, खासतौर पर ड्राय स्किन वालों के लिए ये बेहद असरदार रहेगा।

पेस्ट तैयार हो जाने के बाद पहले चेहरा धोएं और फिर सूती कपड़े से पोछ लें। इसके बाद चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं। इसे 15 ले 20 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए साफ कर लें। कुछ ही दिनों में स्किन पर नई चमक दिखाई देने लगेगी।

मसूर फेस पैक के फायदे

  • डेड स्किन हटती है और स्किन स्मूद बनती है
  • टैनिंग और दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं
  • स्किन में नेचुरल ग्लो आना शुरू हो जाता है
  • ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम होते हैं
  • ऑयली स्किन बैलेंस में आती है


(कीर्ति)

Tags:    

Similar News