Makeup Tips for Karwa Chauth: पूजा के वक्त दिखना चाहती हैं सबसे अलग, ये मेकअप टिप्स जरूर अपनाएं

Makeup Tips for Karwa Chauth: करवा चौथ पर सुंदर और खास दिखने के लिए अपनाएं आसान मेकअप टिप्स। प्राकृतिक सुंदरता को निखारें और पूजा के वक्त पाएं दमकता हुआ लुक।

Updated On 2025-10-10 14:05:00 IST

करवा चौथ पर इस तरह करें मेकअप (Image: Grok)

Makeup Tips for Karwa Chauth: करवा चौथ पर हर महिला चाहती है कि वह अपने जीवनसाथी के सामने सबसे सुंदर और खास दिखे। हाथों में सजी मेहंदी, माथे पर बिंदी, साड़ी और चेहरे की चमक, यही तो है इस त्योहार का जादू। लेकिन इस खास दिन पर प्राकृतिक सुंदरता को और निखारने के लिए सही मेकअप का चुनाव बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार मेकअप टिप्स, जो आपको करवा चौथ की पूजा के वक्त सबसे अलग और आकर्षक बना देंगे।

मेकअप से पहले त्वचा की देखभाल करें

मेकअप तभी सुंदर दिखता है जब त्वचा स्वस्थ और नमी से भरी हो। करवा चौथ के दिन मेकअप लगाने से पहले चेहरे को हल्के क्लेंज़र से साफ करें और फिर गुलाब जल या एलोवेरा जेल से मसाज करें। इसके बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि मेकअप त्वचा पर अच्छे से टिके और चेहरे पर प्राकृतिक चमक बनी रहे।अगर समय हो तो एक दिन पहले घर पर फेस स्क्रब या घरेलू फेस पैक लगाना न भूलें – इससे चेहरा ताजगी से भर जाएगा।

सही फाउंडेशन और बेस का चुनाव

त्योहार के दिन भारी मेकअप से बचें। अपने त्वचा रंग से मेल खाता हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं ताकि चेहरा प्राकृतिक लगे। फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं, इससे मेकअप देर तक टिका रहेगा और पसीना आने पर भी चेहरा फीका नहीं पड़ेगा। गर्दन और कानों पर भी हल्का बेस लगाएं ताकि त्वचा का रंग एक समान दिखे।

आंखों का आकर्षण बढ़ाएं

करवा चौथ की पूजा में आँखों का मेकअप बहुत मायने रखता है क्योंकि यह चेहरे की सुंदरता को सबसे ज़्यादा उभारता है। हल्के गोल्डन, ब्राउन आईशैडो के शेड इस मौके पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। काजल से आंखों को आकार दें और ऊपर की पलकों पर आईलाइनर लगाएं। अगर आप चाहें तो थोड़ा मस्कारा लगाकर पलकों को घना दिखा सकती हैं। अगर साड़ी या लहंगे का रंग लाल या मैरून है, तो उसी से मेल खाता आईशैडो शेड आंखों पर हल्के हाथ से लगाएं।

होंठों पर कुछ बेहतरीन लगाएं

करवा चौथ का त्यौहार सुहाग और प्रेम का प्रतीक है, इसलिए होंठों पर लाल, गुलाबी या गहरे मरून रंग की लिपस्टिक बेहद सुंदर लगती है। अगर आपका आई मेकअप गहरा है तो लिपस्टिक को थोड़ा हल्का रखें, और अगर आंखों का मेकअप सादा है, तो होंठों पर चमकीले रंग का प्रयोग करें। लिपस्टिक से पहले होंठों पर थोड़ा लिप बाम लगाएं ताकि होंठ मुलायम और नम बने रहें।

गालों पर प्राकृतिक लालिमा

ब्लश चेहरे को ताजगी देता है और मुस्कान को और निखारता है। हल्के गुलाबी या पीच रंग का ब्लश गालों पर लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि यह स्वाभाविक दिखे। चाहें तो ब्लश की जगह हल्के शिमर वाले हाइलाइटर का उपयोग करें, इससे चेहरा और भी दमकता हुआ लगेगा।

माथे की बिंदी और सिन्दूर से पूरा करें लुक

करवा चौथ का लुक बिंदी और सिन्दूर के बिना अधूरा है। अपने चेहरे के आकार के अनुसार बिंदी का आकार चुनें। लाल या गोल्डन रंग की बिंदी पारंपरिक और आकर्षक लगती है। सिन्दूर को सावधानी से लगाएं ताकि यह साफ और परफेक्ट दिखाई दे। अगर चाहें तो माथे पर हल्की चमक देने के लिए थोड़ी हाइलाइटिंग पाउडर भी लगा सकती हैं।

साड़ी और आभूषण

मेकअप जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसे सही आभूषणों और परिधान के साथ संतुलित करना। अगर आपकी साड़ी भारी है, तो मेकअप को थोड़ा हल्का रखें। वहीं अगर साड़ी साधारण है, तो मेकअप और आभूषणों से लुक में निखार लाएं।लाल या गोल्डन साड़ी के साथ पारंपरिक झुमके, मांगटीका और कंगन पहनना पूरे लुक को परिपूर्ण बना देता है।

आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा श्रृंगार

मेकअप का असली उद्देश्य आपकी सुंदरता को बढ़ाना है, बदलना नहीं। इसलिए सबसे ज़रूरी है कि आप खुद में आत्मविश्वास महसूस करें। चेहरे पर मुस्कान और मन में खुशी हो तो कोई भी लुक अधूरा नहीं लगता। करवा चौथ के दिन जब आप सजी-धजी पूजा की थाली लेकर अपने पति का चेहरा छलनी से देखें, तो वह पल खुद में सबसे सुंदर हो जाता है।

करवा चौथ का दिन हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन थोड़ी तैयारी, सही मेकअप और अपने अंदर की चमक आपको सबसे अलग और खूबसूरत बना सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News